Varanasi News: वाराणसी के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप! केबल टीवी भी प्रभावित, जानिए वजह

admin

Varanasi News: वाराणसी के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप! केबल टीवी भी प्रभावित, जानिए वजह



अभिषेक जायसवालवाराणसी में जी-20 सम्मलेन (G-20 Summit) की प्रस्तावित बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर है. नगर निगम शहर को सजाने और संवारने के लिए अतिक्रमण हटाने से लेकर हेरिटेज खम्बों से अवैध तारों के जंजाल को मुक्त कराने में जुटा है. नगर निगम का यही अभियान अब आम लोगों के लिए आफत बन गया. क्योंकि तारों के जंजाल हटाने से शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा ठप हो गई है. इसके अलावा केबल टीवी के कनेक्शन भी बंद हो गए है.सिगरा, मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, चौक समेत कई ऐसे इलाके है जहां ये समस्या है. इस समस्या से अब तक लाखों लोग प्रभावित हो चुकें है. जो इस वक्त इंटरनेट की दुनिया से दूर हो गए है.वहीं इस मामले में नगर निगम का कहना है कि इसके लिए पहले ही इंटरनेट और केबल ऑपरेटर को सूचित किया गया था कि वो अपने तारों को सुव्यवस्थित कर लें. लेकिन जब तारें सुव्यवस्थित नहीं हुई तो अब नगर निगम इसे हटाने का काम शुरू किया है.कुछ समय में हो जाएगा ठीकनगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया की खम्बो में बेहिसाब लटके तारों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इससे कुछ समय के लिए लोगों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा.नहीं चल रहा इंटरनेटवहीं स्थानीय अश्वनी पांडेय ने बताया कि तारों के हटने के कारण इंटरनेट सेवा तो पूरी तरह ठप हुई है इसके साथ ही कॉलिंग में भी परेशानी आ रही है. सबसे बड़ी परेशानी की बात ये है कि इसकी शिकायत पर भी कोई सुनने वाला नहीं है. कुछ ऐसी ही समस्या इलाके के रौशन कुमार और नीरज सहित सैकड़ों लोगों की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 15:28 IST



Source link