Delhi Capitals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2023 का 7वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, आईपीएल के उद्घाटन मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. उनकी जगह एक विस्फोटक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली थी. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
केन विलियमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका
गुजरात टाइटंस के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने वाले केने विलियमसन (Kane Williamson) की जगह स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. डेविड मिलर (David Miller) साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेल रहे थे, जिसके चलते वह आईपीएल 2023 लेट शामिल हुए हैं. वहीं, केने विलियमसन (Kane Williamson) इस चोट के चलते आईपीएल 2023 के पूरी सीजन से बाहर हो गए हैं. वह वापस न्यूजीलैंड भी लौट गए हैं.
लोअर ऑर्डर के खतरनाक बल्लेबाज
आईपीएल 2022 में विस्फोटक बल्लेबाज और मैच फिनिशर डेविड मिलर (David Miller) गुजरात टाइटंस (GT) के लिए लोअर ऑर्डर में सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए थे. उन्होंने इस सीजन में आखिरी में आकर कई मैच फिनिश किए थे. डेविड मिलर (David Miller) के बल्ले से आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 68.71 औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट से 481 रन देखने को मिले, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 94 रन रहा. इस शानदार खेल के चलते ही गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने डेविड मिलर (David Miller) को रिटेन किया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया.
गुजरात टाइटंस- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे