विराट कोहली को लेकर शाहिद अफरीदी के बयान से सनसनी, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया बेहतर कप्तान

admin

Share



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के साथ ही विराट कोहली ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. इसी के साथ रोहित शर्मा को आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया कप्तान बना दिया गया. इसी बीच ये खबरें भी आई हैं कि विराट आने वाले समय में भारत की वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं. लेकिन इसी बीच विराट कोहली की कप्तानी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है.
अफरीदी ने विराट को लेकर कही ये बात 
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को बल्लेबाज के तौर पर और अधिक बेहतर प्रदर्शन करने के लिये खेल के सभी फॉर्मेट में कप्तानी की भूमिका छोड़ देनी चाहिए. ‘समा टीवी चैनल’ पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त करने का फैसला अच्छा है. कोहली ने भारत के टी20 विश्व कप में अभियान समाप्त होने पर टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया. अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अद्भुत ताकत रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा, अगर वह अब सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान संन्यास लेने का फैसला कर लें.’
रोहित की जमकर तारीफ
अफरीदी ने कहा, ‘मैं एक साल के लिए रोहित के साथ खेला था और वह मजबूत मानसिकता वाला लाजवाब खिलाड़ी है. उसकी सबसे मजबूत चीज है कि जब जरूरी हो तो वह ‘रिलैक्स’ रह सकता है और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकता है.’ इस पाकिस्तानी स्टार ने कहा कि रोहित में अच्छे कप्तान के लिए मानसिक मजबूती है और उन्होंने अपनी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए यह दिखा भी दिया है. उन्होंने कहा, ‘वह शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है, उनका शॉट चयन शानदार है और खिलाड़ियों के लिए अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिये उनके पास मानसिकता भी है.’ अफरीदी आईपीएल के शुरू होने वाले वर्ष में डेक्कन चार्जर्स में रोहित के साथ खेले थे.
कोहली का कप्तानी छोड़ना ठीक
कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अफरीदी ने कहा कि वह इसकी उम्मीद कर रहे थे. अफरीदी को लगता है कि कोहली को कप्तानी छोड़कर सभी तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए और इसका लुत्फ उठाना चाहिए. अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट को कप्तानी छोड़कर अपना बचे हुए क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए और मुझे लगता है कि उनका अभी काफी क्रिकेट बचा है. वह शीर्ष स्तर के बल्लेबाज हैं और वह दिमाग में किसी अन्य दबाव के बिना ‘फ्री’ होकर खेल सकते हैं. वह अपने क्रिकेट का आनंद लेंगे.’



Source link