Shakib Al Hasan has pulled out of the IPL 2023 Kolkata Knight Riders Indian Premier League | IPL 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को दिया बड़ा ‘धोखा’, पूरे सीजन में खेलने से किया इंकार

admin

Share



IPL 2023 Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2023 की शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को एक और बड़ा झटका लगा है. केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते पहले ही आईपीएल से बाहर हो गए हैं और अब एक और खिलाड़ी ने इस लीग से बाहर होने का फैसला लिया है. इस खिलाड़ी की 2 साल के बाद आईपीएल में वापसी हुई थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से ना जुड़ने का फैसला किया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 से बाहर हुआ ये खिलाड़ी 
आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को खरीदा था. शाकिब पहले भी KKR टीम के लिए खेल चुके हैं. लेकिन शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने औपचारिक रूप से कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी को सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी है. बताया जा रहा है कि इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं और व्यक्तिगत मुद्दों के चलते उन्हें इस लीग से बाहर होने का फैसला किया है. वह 8 अप्रैल के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने भारत ना आने का फैसला किया है. 
KKR की टीम को जिताए कई मैच 
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर शाकिब कहर बरपाने के लिए फेमस हैं और वह जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. उन्होंने आईपीएल के 71 मैचों में अपने बल्ले से 793 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेंद से उन्होंने 63 विकेट चटकाए हैं. शाकिब के केकेआर टीम से जुड़ते ही उनकी बैटिंग और बॉलिंग मजबूत हो सकती थी.
लिटन दास बीच आईपीएल लेंगे एंट्री
बांग्लादेश के लिटन दास को भी केकेआर टीम ने 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है. लिटन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. बांग्लादेश को 4 अप्रैल से आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है.वह आयरलैंड के खिलाफ ये टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे. 
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
नीतीश राणा (कप्तान), श्रेयस अय्यर (चोटिल), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link