Corona cases Varanasi: एयरपोर्ट पर टेस्टिंग-बेड रिजर्व, कोरोना की आहट से वाराणसी में अलर्ट

admin

Corona cases Varanasi: एयरपोर्ट पर टेस्टिंग-बेड रिजर्व, कोरोना की आहट से वाराणसी में अलर्ट



वाराणसीः देश में कोरोना (Corona) के मामले फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली, मुंबई समेत तमाम राज्यों में हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी कोरोना से निपटने की तैयारियां जोरों पर है. वाराणसी (Varanasi) के दो अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. इसमें बीएचयू का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और डीडीयू हॉस्पिटल शामिल है. इसके अलावा एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो गई है.वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी में फिलहाल अभी कोरोना के कहर जैसी स्थिति नहीं है लेकिन फिर भी सभी तैयारियों को दुरुस्त रखा जा रहा है .सभी हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट की चेकिंग के साथ दवाओं और अन्य व्यवस्थाओं को भी मॉक ड्रिल के जरिए परखा गया है.बीएचयू में गम्भीर मरीजों का होगा इलाजगम्भीर मरीजों के लिए बीएचयू हॉस्पिटल (BHU Hospital) को रिजर्व रखा गया है, जबकि नॉर्मल मरीजों का इलाज डीडीयू हॉस्पिटल में किया जाएगा. दोनो ही अस्पताल में पर्याप्त बेड है और आवश्यकता के हिसाब से इसे बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा टेस्टिंग के लिए भी सेंटर बढ़ाए गए है.उधर, दूसरी तरफ एयरपोर्ट पर भी आने वाले इंटरनेशनल फ्लाइट में पैसेंजर की ज्यादा से ज्यादा जांच की जा रही है ताकि समय से मरीजों की पहचान कर उनका इलाज कराया जा सके. सिर्फ एयरपोर्ट ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन पर भी स्टेटिक बूथ के जरिए रैंडम टेस्टिंग की जा रही है.स्वास्थ्य केंद्रों पर भी बेड रिजर्वबीएचयू और डीडीयू अस्पताल के अलावा वाराणसी के सीएचसी और पीएचसी पर भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है. हर सीएचसी और पीएचसी पर दो दो बेड रिजर्व किए गए हैं. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को शहर की ओर न भागना पड़े.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 15:51 IST



Source link