Jhansi News : शोधार्थियों ने शिक्षक पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, विश्वविद्यालय ने लिया कड़ा फैसला

admin

Jhansi News : शोधार्थियों ने शिक्षक पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप, विश्वविद्यालय ने लिया कड़ा फैसला



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह

झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक तरफ जहां नैक की ग्रेडिंग सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कई शिक्षक इन तमाम कोशिशों में पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. ताजा मामला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग से जुड़ा हुआ है. समाज कार्य विभाग की एक महिला और एक पुरुष शोध छात्र ने अपने शोध निर्देशक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों शोध छात्रों ने अपने शोध निदेशक पर मानसिक शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद नईम के ऊपर उनके शोधार्थियों द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शोधार्थियों ने अपने लिखित शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन को दी थी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में डॉ. मोहम्मद नईम पर शोधार्थियों का मानसिक शोषण करने, उनके शोध कार्य में बाधा बनने और उनकी उन्नति को जानबूझ कर गलत मंशा के साथ रोकने का आरोप लगाया है. महिला शोधार्थी ने डॉ. नईम पर द्विअर्थी बातें और अकेले में अपने घर बुलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है.

विश्वविद्यालय ने उठाया सख्त कदमबुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति विनय कुमार सिंह बताया शोधार्थियों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एक जांच समिति का गठन किया है. जांच समिति की प्रारंभिक जांच में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए डॉ. मोहम्मद नईम को दोनों शोधार्थियों के शोध निदेशक की जिम्मेदारी से हटा दिया है. नया निदेशक नियुक्त होने तक दोनों शोधार्थी कला संकाय अध्यक्ष को अपनी प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगे. विनय कुमार सिंह ने बताया कि डॉ. मुहम्मद नईम ने दोबारा सुनवाई करने के लिए आवेदन दिया है. जांच समिति एक बार फिर उनकी सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने कुछ महीने पहले ऐसे ही एक गंभीर आरोप में एक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 23:12 IST



Source link