Wheat Procurement: अमेठी में कल से शुरू होगी गेहूं की फ़सल की खरीद, विभाग के पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन

admin

Wheat Procurement: अमेठी में कल से शुरू होगी गेहूं की फ़सल की खरीद, विभाग के पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन



अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के किसानों की सहूलियत को देखते हुए, और उनकी फसल का सही समर्थन मूल्य दिलवाने के लिए सरकार ने सरकारी क्रय केंद्र खोलने की व्यवस्था की है. इस क्रम में गेहूं की फसल तैयार होने के बाद उसको बेचने के लिए जनपद में क्रय केंद्रों की शुरुआत शनिवार से की जाएगी. चारों तहसीलों में सभी सुविधाओं के साथ क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं. क्रय केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए केंद्र पर सभी सुविधाओं को हाइटेक किया गया है और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं.अमेठी जिले में गेहूं की फसल को बेचने के लिए अलग-अलग शाखाओं के 67 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 16 विपणन, 25 पीसीएफ, 15 यूपीएसएस, 10 यूपीपीसीओ और एक भारतीय खाद्य निगम का केंद्र शामिल है.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्यविभाग के द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है. ऐसे किसान जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, वो अपने मोबाइल नंबर को तत्काल आधार कार्ड से जोड़ दें. अन्यथा उनके भुगतान सहित फसल को बेचने में समस्या आ सकती है. सभी किसानों से विभाग के द्वारा यह अपील की जा रही है और उन्हें  जागरूक भी किया जा रहा है. जिन किसानों ने अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है वो तत्काल इस प्रक्रिया को कर लें ताकि फसल बेचने और भुगतान में होने वाली समस्या से बचें.क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त जिला विपणन कार्यालय पर प्रभागीय अधिकारी डॉ. हरीशचंद्र प्रजापति ने बताया कि क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. किसानों को भुगतान में कोई समस्या ना हो, इसके लिए निर्धारित कर्मचारियों की तैनाती की गई है. एक अप्रैल से गेहूं की फसल की खरीद शुरू हो जाएगी. जिले में सभी निर्धारित केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं. किसानों को कोई समस्या ना हो और वो अपनी फसल को आसानी से बेच सकें और समय पर उसका भुगतान किया जा सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 18:34 IST



Source link