रिपोर्ट- अनमोल कुमारमुजफ्फरनगर. रामनवमी के अवसर पर रामलीला भवन पटेलनगर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. साथ ही भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां एवं विभिन्न बैंडों की मधुर धुनें श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही थीं. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जहां नृत्य किया, वहीं शोभा यात्रा पर फूलों की जमकर वर्षा की. हर तरफ जय श्रीराम के जयकारे गूंजे.
रामनवमी पर्व के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति रजि. पटेलनगर मुजफ्फरनगर की ओर से सुबह के समय सुन्दरकांड एवं यज्ञ का आयोजन किया गया. इसके उपरांत धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. दोपहर के समय भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. साथ ही महाआरती का आयोजन किया गया. जिसमें 56 भोग लगाकर भगवान श्रीराम की महाआरती उतारी गई. इसके बाद भगवान श्रीराम परिवार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.
आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा
शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां एवं प्रसिद्ध बैंड बाजों द्वारा निकाली जा रही आकर्षक धुनें श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही थी. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जहां जमकर नृत्य किया, वहीं शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ और पूरे रास्ते फूलों की वर्षा श्रद्धालुओं द्वारा की गई. यह शोभा यात्रा पटेलनगर रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर मंडी समिति रोड, डाकखाना रोड, पीठ बाजार, गुड मंडी, गऊशाला रोड होते हुए वापस पटेलनगर स्थित रामलीला भवन पर सम्पन्न हुई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Latest hindi news, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 19:23 IST
Source link