नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन 4 खिलाड़ियों का नाम बताया है जो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज में धमाल मचा सकते हैं. वीरू की लिस्ट में सभी भारतीय खिलाड़ी ही हैं
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने यूएई में होने वाले आईपीएल सीजन के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan), देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), संजू सैमसन (Sanju Samson), केएल राहुल (KL Rahul) को अपना पसंदीदा प्लेयर्स बताया.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, मुंबई-दिल्ली नहीं, ये टीम इस साल जीतेगी खिताब
‘ईशान किशन पहली पसंद’
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने पीटीआई से कहा, मेरे पहली पसंद ईशान किशन है, फिर देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल और संजू सैमसन आते हैं, इन 4 खिलाड़ियों पर मेरी पैनी नजर रहेगी. मुझे देवदत्त की बल्लेबाजी पसंद है, अगर मुझे चारों में एक चुनना पड़े तो, वो ही मेरी पसंद होंगे.
‘ये 2 टीमें हैं फेवरेट’
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे कहा, ‘चूंकि दूसरा हाफ दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) में शिफ्ट हो गया है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) फिर से फेवरेट होंगे और 5 बार की चौंपियन टीम का पलड़ा थोड़ा भारी होगा’
विराट पर क्या बोले वीरू?
सहवाग बोले, ‘आईपीएल सभी कप्तानों के लिए अहम है लेकिन मुझे लगता है कि ये बड़े फैन बेस वाले विराट के लिए थोड़ा ज्यादा जरूरी है. हर कोई चाहता है कि विराट बैंगलोर फ्रेंचाइजी के लिए ट्रॉफी जीतें, अपनी कप्तानी में अगर कई बार नहीं तो कम से कम एक बार, मैदान के बाहर ये साल महामारी की वजह से अजीब रहा है और कौन जाने कि ये साल बैंगलोर के लिए पिछली बार से अलग होगा और वो ट्रॉफी जीत जाएं.’