Gujarat Titans vs Chennai Super Kings 13 items ban at Narendra Modi Cricket Stadium during ipl 2023 | IPL 2023 के शुरुआती मैच से पहले इन 13 चीजों पर लगा बैन, सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

admin

Share



Gujarat Titans vs Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में होगा. इस मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. लेकिन इस मैच से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मैच के दौरान इन 13 चीजों को स्टेडियम में ले जाने पर बैन लगाया गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शुरुआती मैच से पहले इन 13 चीजों पर लगा बैन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआती मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए बताया गया है कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) के अंदर क्या-क्या ले जाना बैन है. पोस्ट के मुताबिक, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पावर बैंक, सिगरेट लाइटर, वुडन स्टिक, नुकीली चीज, बैकपैक, सेल्फी स्टिक, बोटल, छाता, कैमरा, हथियार, खाना, हेलमेट और सिक्के ले जाना बैन है. 
पांड्या की टीम का पलड़ा भारी 
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीमें दो बार आईपीएल में आमने-सामने आ चुकी है. इनमें दोनों बार गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की नजर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पहली बार हराने पर रहने वाली है. वहीं, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. 
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड: 
हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन. 
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड: 
एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link