रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. लखनऊ से गोवा और अहमदाबाद जाने के लिए अब यहां के यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 27 मार्च से लखनऊ के यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. आपको बता दें कि सोमवार से अमौसी एयरपोर्ट से गोवा और अहमदाबाद के लिए दो उड़ाने शुरू होने जा रही हैं. यह दोनों ही फ्लाइट अकासा एयर द्वारा संचालित की जाएंगी.
चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि अकासा एयर के साथ अमौसी लखनऊ से 24वें घरेलू गंतव्य के रूप में नए गोवा मनोहर अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ेगा. इसके साथ ही एयरपोर्ट के पास लखनऊ को गोवा से जोड़ने वाली तीन एयरलाइंस हैं. अन्य दो एयरलाइंस एयर एशिया और इंडिगो हैं. अकासा एयर अहमदाबाद के लिए भी एक उड़ान शुरू कर रही हैं. इसी के साथ लखनऊ से आकासा की उड़ानों की संख्या 35 हो गई है. अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाली अन्य एयरलाइन इंडिगो है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
यह होगा समय और किरायालखनऊ हवाई अड्डे से गोवा के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 14:15 बजे और अहमदाबाद के लिए 21:00 बजे प्रस्थान करेगी. गोवा जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो बजकर 15 मिनट पर निकलेगी. ये न्यू गोवा एयरपोर्ट (मोपा) में चार बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में ये फ्लाइट न्यू गोवा (मोपा) एयरपोर्ट से 11 बजकर पांच मिनट पर निकलेगी. ये लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट में दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी.
लखनऊ से गोवा तक की फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 5,369 रुपए से शुरुआत होगी. जबकि अहमदाबाद तक जाने वाली डायरेक्ट फ्लाइट चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात नौ बजे रवाना होगी. ये अहमदाबाद रात 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी. अहमदाबाद एयरपोर्ट से फ्लाइट सुबह छह बजकर 35 मिनट पर निकलेगी. लखनऊ एयरपोर्ट पर ये फ्लाइट सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर लैंड करेगी. फ्लाइट रोजाना नॉन स्टॉप चलेगी. फ्लाइट्स के टिकट की कीमत 5,716 रुपए से शुरू होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Flight service, Lucknow Airport, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 08:41 IST
Source link