मुझे फेल किया तो योगी और मोदी जी से शिकायत कर दूंगा… UP बोर्ड की कॉपियों में छात्रों ने टीचर को दी धमकी

admin

मुझे फेल किया तो योगी और मोदी जी से शिकायत कर दूंगा... UP बोर्ड की कॉपियों में छात्रों ने टीचर को दी धमकी



रिपोर्ट- शाश्वत सिंह, झांसीझांसी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. अब कॉपियां चेक करने का काम किया जा रहा है. विद्यार्थियों ने जो उत्तर लिखे हैं उनका मूल्यांकन किया जा रहा है और उसे ही आधार मानकर अंक दिए जा रहे हैं. ऐसे में एक तरफ कॉपियों में जहां विद्यार्थियों ने सवालों के जवाब दिए हैं तो वहीं कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो अनोखी बातें भी उत्तर पुस्तिका में लिख दिए हैं.

नाम जाहिर न करने के शर्त पर एक टीचर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं में कई ऐसी बातें लिखी हैं. जिन्हें पढ़कर हंसी भी आती है और विद्यार्थियों पर तरस भी आता है. पापा की मार का डर बताना और परिवार की आर्थिक स्थितियों के बारे में लिखना तो आम बात है. लेकिन इस बार विद्यार्थियों ने धमकी देनी शुरू कर दी है. एक विद्यार्थी ने पेपर में टीचर को धमकी देते हुए लिखा , ‘अगर मुझे फेल कर दिया गया तो मैं योगी जी और मोदी जी से आपकी शिकायत कर दूंगा. आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है.’ एक अन्य विद्यार्थी ने यह तक लिख दिया कि अगर उसे फेल किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा.

मोदी ने जीते सभी युद्धइतिहास के पेपर में एक विद्यार्थी ने उत्तर में लिखा की उसके नेता नरेंद्र मोदी हैं और 1857 से लेकर आज तक के सभी युद्ध और आंदोलन उन्होंने ही जीते हैं. इसके अलावा अन्य किसी के बारे में वह कुछ नहीं जानता. कुछ विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका में 200 और 500 के नोट भी रखे हुए थे. डीआईओएस ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि झांसी में चार सेंटर पर लगभग 1100 शिक्षकों द्वारा कॉपी चेक की जा रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस बार ये निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं में क्या लिखा है उसे किसी के साथ साझा नहीं करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi Aditya Nath, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 15:07 IST



Source link