आगरा. शक्ति की अवतार है नारी, धैर्य की भंडार है नारी, नारी बिन ये जग है नश्वर, जीवन का आधार है नारी. ये पंक्तियां आगरा की सपना पर सटीक बैठती हैं, जो कि मोहब्बत के शहर की पहली फूड डिलीवरी गर्ल हैं. वहीं, चैत्र नवरात्रि के दौरान इस फूड डिलीवरी गर्ल की खूब चर्चा हो रही है. सपना आगरा के इटोरा में रहती हैं.बहरहाल, दो दिन पहले सपना ने जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में जॉइनिंग की है. जब भी लोग ऑनलाइन खाने का कुछ सामान ऑर्डर करते हैं, तो उनके सामने अमूमन यही तस्वीर रहती है कि कोई फूड डिलीवरी करने वाला लड़का उनके घर की दरवाजे की डोर बेल बजाएगा. जब वह सपना को अपने सामने फूड डिलीवरी के रूप में देखते हैं तो चौक जाते हैं. सपना ने न्यूज़ 18 लोकल के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा किए.कैसे हुई फूड डिलीवरी कंपनी में जॉइनिंगसपना बताती हैं कि 1 साल पहले वह आगरा के इटोरा गांव में शिफ्ट हुई हैं. इससे पहले वह अपने पति बनी के साथ गुरुग्राम में काम करती थीं. सपना के पति मिठाइयों का काम करते हैं. सपना के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी 10 साल की है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई और घर का खर्चा चलाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लॉकडाउन के बाद से स्थिति और बिगड़ गई थी. अभी भी उनके पति बनी गुरुग्राम में मिठाइयों का काम करते हैं. ऐसे में उन्होंने सोचा कि क्यों ना घर चलाने में अपनी पति की मदद की जाए. उन्होंने 15 दिन पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में ऑनलाइन अप्लाई किया था. दो दिन पहले फूड डिलीवरी गर्ल के तौर पर उनकी जॉइनिंग हुई है. उनको देखकर लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन रहते हैं, तो कई लोग चौक भी जाते हैं.फूड डिलीवरी गर्ल्स को देखकर क्या कहते हैं लोग?सपना बताती हैं कि जब भी वह ऑर्डर लेकर किसी के घर की डोर बेल बजाती हैं या फिर रास्ते से गुजरती है तो लोग उन्हें देख कर हैरान रह जाते हैं. कई लोग उनकी हौसला अफजाई भी करते हैं, तो कुछ लोग बुराई भी करते हैं. कुछ लोग कहते हैं कि आजकल की लड़कियां क्या-क्या काम करती हैं? फूड डिलीवरी तो लड़कों का काम है, लड़कियों को घर चलाना चाहिए. हालांकि तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है. साथ ही सपना ने बताया कि ऑफिस का स्टाफ भी बेहद हेल्पफुल है. ट्रेनिंग दी गई है और अब वह अच्छे से डिलीवरी कर रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 10:05 IST
Source link