PHOTOS: डमरू की ध्वनि से नव वर्ष का आगाज, काशी में सूर्य नमस्कार से शुरू हुई नई सुबह

admin

PHOTOS: डमरू की ध्वनि से नव वर्ष का आगाज, काशी में सूर्य नमस्कार से शुरू हुई नई सुबह



वाराणसी: धर्म अध्यात्म के शहर बनारस में हिन्दू नव वर्ष को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सूर्य की पहली किरण के साथ घाटों पर वैदिक मंत्र, डमरू और शंख की मंगलध्वनि से हिन्दू नव वर्ष का आगाज हुआ. इस दौरान काशी के अलग अलग घाटों पर अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान हुए. इन खास आयोजनों से पूरा शहर घण्टा, घड़ियाल और मंत्रोच्चार की गूंज गूंजता रहा.



Source link