प्रयागराज के BSA और BEO राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित, छात्रों के लिए चलाई है ये मुहीम

admin

प्रयागराज के BSA और BEO राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित, छात्रों के लिए चलाई है ये मुहीम



हाइलाइट्सप्रयागराज जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को मिलेगा सम्मान खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओमप्रकाश मिश्र भी होंगे सम्मानित प्रयागराज: बेसिक शिक्षा में किए गए नवाचार (Innovation) के लिए प्रयागराज जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओमप्रकाश मिश्र को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा. बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की ओर से इस पुरस्कार के लिए चयनित किए गए है. संस्था की ओर से यूपी के 4 बेसिक शिक्षा अधिकारियों और 6 खंड शिक्षा अधिकारियों को इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है. यह सम्मान जल्द ही नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रदान करेंगे.

दरअसल, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के परिषदीय स्कूलों में पुरातन छात्र (Former Student) परिषद का गठन कर पुरातन छात्रों को सम्मानित करते हुए स्कूलों से जोड़ने की मुहिम चलाई थी. उनकी मदद से कई विद्यालयों में संसाधन बढ़ाने और वहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में व्यापक स्तर पर मदद मिली. बीएसए ने इसकी शुरुआत अगस्त 2020 में जौनपुर जिले से की थी. उन्होंने प्रयागराज जिले में भी इस नवाचार को जारी रखा है.

अब नोएडा अथॉरिटी के पास होगी हर बिल्डर की कुंडली, एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

196 मंडल और 373 बस्तियों में दस्तक देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करेगा RSS, जानें क्या है सुप्त शक्ति योजना?

Chaitra Navratri 2023: माता की इस धाम की महिमा है अपरम्पार, नवरात्रि में लगता है भक्तों का मेला, प्रभु राम से है विशेष लगाव 

एक फरवरी 1949 को बदल गई थी “भारत रत्न बिस्मिल्लाह” खान की जिंदगी, जानिए क्या हुआ था ऐसा?

Health empowerment: “मोटे अनाज” में एक साथ मिलेगा दस से अधिक पोषक तत्व, जानिए पूरी डिटेल

Chaitra Navratri Special: यहां गिरा था माता सती का हाथ, नवरात्रि के पहले दिन उमड़ती है लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

Umesh Pal Murder Case: बाहुबली अतीक अहमद के 2 बेटों के लापता होने के रहस्य से नहीं उठा पर्दा

उमेश पाल हत्याकांडः 5 लाख रुपये के इनामी बदमाश ग़ुलाम के घर पर चला बुलडोजर

उमेश पाल शूटआउट केस: अतीक अहमद के दफ्तर से मिला हथियारों का जखीरा, 74 लाख कैश भी बरामद

Hindu Nav Varsh 2023: एक अरब वर्ष से अधिक पुराना है हिन्दू नववर्ष, जानिए अंग्रेजी और हिंदी कैलेंडर में अंतर 

Ayushman Yojana: आयुष्मान भारत योजना का प्रयागराज में निकला ‘दम’,130 अस्पतालों को नोटिस जारी

Prayagraj News: जन अधिकार यात्रा ने नुक्कड़ सभाएं कर दिया जागरूकता का संदेश, चित्रकूट अगला पड़ाव

उत्तर प्रदेश

विद्यार्थियों में खास उत्साह

बता दें यहां के 2853 स्कूलों में पुरातन छात्र परिषद का गठन हो चुका है. प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को बैठक कर उन्हें विद्यालय की गतिविधियों से भी अवगत कराया जाता है. उनके सुझाव व सहयोग भी लिए जाते हैं. पुरातन छात्रों की सफलता की कहानी विद्यार्थियों को बताई जाती है जो बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बनती है. इसके अतिरिक्त सभी स्कूलों में पब्लिक एनाउंस सिस्टम एवं ड्रम/बैंड के साथ प्रार्थना कराई जा रही है. इसे लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह रहता है.

कार्यालय के कर्मचारियों का ऐसे बढ़ता है मनोबल बीएसए ने जिले और परिषदीय विद्यालयों को बेहतर बनाने के लिये स्मार्ट सिटी सहित अन्य मदों से धन की व्यवस्था की है. विद्यालयों में पर्याप्त फर्नीचर, पेयजल, स्मार्ट क्लास, ड्रम, बैण्ड, पौधरोपण सहित अन्य व्यवस्थाएं की हैं. इसके अलावा बीएसए ने कार्यालय में भी नई परंपरा शुरू की कि जिस भी पटल का कार्य हफ्ते भर में निस्तारित हो जाता है. उस सहायक को सम्मानित किया जाता है. इससे कार्यालय के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता  है.

तीन से आठ तक की कक्षाओं में छात्र हस्ताक्षरइसी तरह खंड शिक्षाधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र ने अपने विकास खंड के सभी स्कूलों की कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में छात्र हस्ताक्षर पंजिका (शिक्षक उपस्थिति पंजिका की तरह) की व्यवस्था कराई है. इससे विद्यार्थियों का कक्षाओं में अधिक से अधिक ठहराव हुआ है. जिस वजह से उन बच्चों के अंदर आत्मविश्वास जगाने में मदद मिली.

 214 स्कूलों के 26,488 विद्यार्थी इस नवाचार का हिस्सा बनेदरअसल जब बच्चे कक्षा छोड़ते हैं तो हस्ताक्षर कर के जाते हैं. यह अभ्यास उनमें जिम्मेदारी का भाव जगाने के साथ उपस्थित बढ़ाने में सहायक बना है. बता दें सितंबर 2021 से इसकी शुरुआत की गई. विकासखंड के 214 स्कूलों के 26,488 विद्यार्थी इस नवाचार का हिस्सा बने हैं. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने भी उन्हें फूल माला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 12:35 IST



Source link