Gorakhpur News: आम के फलों को झड़ने से बचाने के लिए करें उपाय, विशेषज्ञ ने दिए ये सुझाव

admin

Gorakhpur News: आम के फलों को झड़ने से बचाने के लिए करें उपाय, विशेषज्ञ ने दिए ये सुझाव



गोरखपुर. आम के पेड़ों में बौर खिलने के बाद अब उसमें फल भी आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में इनका झड़ना कई किसानों के लिए परेशानियां खड़ी कर देता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अधिक गर्मी और तेज हवा के चलने से फल झड़ने लगते हैं. इन्हें बचाने के लिए बागों में नियमित रूप से हल्की सिंचाई करते रहना चाहिए. इससे पेड़ों को समय-समय पर पानी की खुराक मिलती रहती है और फलों को झड़ने से बचाया जा सकता है.कृषि वैज्ञानिक रामचेत चौधरी के मुताबिक, किसान सिंचाई के अलावा फलों को गिरने से बचाने के लिए बोरेक्स दवा चार ग्राम प्रति लीटर पानी या प्लानोफिक्स चार मिली प्रति नौ लीटर पानी में घोलकर पेड़ों पर छिड़काव करें. साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों आम के पेड़ पर गुजिया कीट का प्रकोप ज्यादा बढ़ जाता है. इसे समाप्त करने के लिए किसान इमिडाक्लोप्रिड एक मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. इसके अलावा जिन पेड़ों पर अभी बौर लगे हैं और उनमें सफेद पाउडर दिखाई दे रहा है तो कापर आक्सीक्लोराइड तीन ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर इसका छिड़काव करें. खासकर प्रातःकाल या फिर देर शाम इन दवाओं का छिड़काव अधिक प्रभावशील है.
न्यूज 18 लोकल की टीम से कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामचेत चौधरी ने कहा कि इस साल आम की फसल बहुत अच्छी होगी ऐसी उम्मीद है. आम के बौर बहुत अच्छे आए हैं. आम की सभी प्रजातियों के पेड़ों पर बहुत अच्छे बौर आए हैं. जबरदस्त फसल हुई है. उन्होंने आम के फलों के झड़ने के बारे में बताया कि इसके मुख्यत दो कारण हैं. एक प्राकृतिक है कि जिस पेड़ पर अधिक फल लग जाते हैं, वह प्राकृतिक रूप से झड़ने लग जाता है. दूसरा मुख्य कारण गुंजिया किट और मैंगो हापर (अम्फुररी) है. जिसके कारण फलों में फंगस लग जाता है और झड़ना शुरू हो जाता है. दहिया कीड़ा के कारण भी झड़ना शुरू हो जाता है. इसलिए किसान भाई इस बात का जरूर ख्याल रखें कि बौर आने के बाद छोटे-छोटे दाने आ जाते हैं जिसके बाद नियमित रूप से सिंचाई करें और साथ ही कुछ दवाइया हैं, जो फलों को झड़ने से रोकेंगीं और फल को मजबूत कर देंगी उनका प्रयोग किसान जरूर करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 15:08 IST



Source link