उन्नाव: किसान की निर्मम हत्या, पुलिस के लिए जांच बनी चुनौती

admin

उन्नाव: किसान की निर्मम हत्या, पुलिस के लिए जांच बनी चुनौती



अनुज गुप्ता/उन्नाव. उत्तर प्रदेश में उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव में फसल की रखवाली के लिए खेत गए किसान की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव चारपाई पर पड़ा मिला. जिसे देख लोगों में दहशत फैल गई. हत्या की सूचना पर सीओ बीघापुर और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है.

बता दें कि उन्नाव के बेथर गांव निवासी धर्मेन्द्र शुक्ल खेती किसानी करते थे. बताया जा रहा है की मृतक धर्मेंद्र राजबहादुरखेड़ा गांव के पास अपने खेत की बोरिंग पर सोता था. कल देर रात खाना खाने के बाद वो से गया. वहीं आज सुबह खेत के पड़ोसी किसान ने चारपाई पर धर्मेंद्र का लहूलुहान शव पड़ा देखा. बताया जा रहा है की मृतक की गर्दन में धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई. हत्या की सूचना मृतक के परिजनों और पुलिस को दी गई. जिसके बाद अचलगंज थाना पुलिस और सीओ बीघापुर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. वहीं फिंगर एक्सपर्ट और फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की. मृतक के पुत्र ने बताया की पिता की किसी ने हत्या की है.

मामले की जांच कर रही पुलिसवहीं पूरे मामले में सीओ बीघापुर विजय आनंद का बयान भी सामने आया है. सीओ बीघापुर विजय आनंद ने बताया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमलाकर हत्या की है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले की जांच पड़ताल कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Unnao News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 18:48 IST



Source link