नोएडा. दिल्ली का गफ्फार मार्केट, करोल बाग या नेहरू प्लेस मोबाइल लैपटॉप के मरम्मत के लिए मशहूर जगह है. लेकिन नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं तो दिल्ली जाने में पूरे दिन का थकाऊ काम होता है. लेकिन आपको शायद पता नहीं है नोएडा में एक ऐसी जगह है, जहां आप सस्ते दाम में मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि बनवा सकते हैं. कहां है ये मार्केट और क्या है खास चलिए हम आपको बताते हैं.नोएडा के सेक्टर 58 के लेबर चौक पर स्थित है यह मिनी गफ्फार मार्केट. यहां पर आप अपने खराब से खराब मोबाइल और लैपटॉप बनवा सकते हैं. दिनेश पांडेय यहां मोबाइल बनाने का काम करते हैं. वो बताते हैं कि लोग यहां पर सस्ते दाम में मोबाइल बनाने के लिए आते है. यहां पर आपको सैकड़ों दुकान मिल जाएगी जो मोबाइल लैपटॉप बनाते हैं. यहां पर दो सौ रुपए में मोबाइल आपका बन जाएगा. आप अपने सामने मोबाइल बनते देख सकते हैं.मात्र 200 में बनता है फोन और लैपटॉपलेबर चौक के किसी भी दुकान पर आप काम कराते है तो आपको गारंटी भी दिया जाता है. एंड्राइड फ़ोन के लिए अलग दुकान एप्पल के लिए अलग सुमित अपनी दुकान यहां चलाते हैं वो बताते हैं कि यहां पर आपको एंड्राइड फ़ोन और एप्पल फ़ोन के लिए अलग दुकान मिल जायेगी. यहां पर आपके डिजिटल वाच भी बनाने वाले मिल जाएंगे. अंकित अपना मोबाइल बनवाने आए थे. वो बताते हैं कि गफ्फार मार्केट जाने का मतलब है, दो सौ तीन सौ रुपए खर्च करना और पूरे दिन का काम बर्बाद भी हो जाता है. ऐसे में नोएडा के इस मार्केट में काम आसान हो जाता है.कैसे पहुंचे छोटे गफ्फार मार्केटलेबर चौक पर गाजियाबाद के बॉर्डर पर से सटा हुआ है मिनी गफ्फार मार्केट. यहां जाने के लिए आपको दिल्ली से बस भी मिली जाती है. ऑटो तो मिलता ही है साथ ही निजी वाहन से भी आने का सीधा रास्ता है. दिल्ली से आप आते हैं तो मेरठ एक्सप्रेस वे और नोएडा के 12/22 और सेक्टर62 के नजदीक है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 10:56 IST
Source link