यूपी के इस शहर में वकालत करने तहसील आता है राष्ट्रीय पक्षी! VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह 

admin

यूपी के इस शहर में वकालत करने तहसील आता है राष्ट्रीय पक्षी! VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह 



रिपोर्ट आदित्य कृष्णप्रतापगढ़. अमेठी में सारस पक्षी और युवक की दोस्ती की मिसाल और दिल को सुकून देने वाली तस्वीर तो आपने देखी जरूर होगी. लेकिन जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उससे एक बार फिर आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा. जी हां यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में एक तहसील है. जहां पर खुद देश का राष्ट्रीय पक्षी अपनी चहल कदमी करता है. मोर सुबह 9 बजे आने के बाद शाम 5 बजे तहसील छोड़ जंगल में चला जाता है. वकीलों के साथ दिन भर बिना डरे तहसील परिसर में घूमता रहता है.अब वह सोशल मीडिया की सुर्खियां बना है.मामला यूपी के जनपद प्रतापगढ़ की तहसील लालगंज का है. फिल्मों में नाचने वाला मोर अब आम जनता के बीच अपनी कला दिखा रहा है. कहावत भी है कि जंगल में मोर नाचा किसने देखा. लेकिन यह कहावत चरितार्थ हुई हैलालगंज तहसील में. जहां पर मोर भी नाचता है और लोग उसकी कला देखते भी हैं. मोर 1 साल से तहसील परिसर में वकीलों के साथ उन्ही के बीच रहता है. जिससे लोगों में उसके साथ फोटो खिंचवाने का उत्साह दिखता है.शाम 5 बजे तक करता है चहलकदमीमोर अपने समय का पाबंद है. अधिकारी कर्मचारियों के साथ वकीलों की तरह वह सुबह 9 बजे व तहसील आ जाता है और शाम 5 बजे तहसील परिसर में घूमता रहता है. शाम को वह वापस जंगल में चला जाता है. राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ फरियादी हो वादकारी हो यह तहसील परिसर में आने वाला आम जनमानस हर कोई वीडियो फोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.अधिवक्ताओं की सुनिएतहसील परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्लाने कहा कि हमारे तहसील के लिए बहुत ही अच्छी बात है कि खुद राष्ट्रीय पक्षी हमारे तहसील में आ रहा है. तहसील परिसर में इसका पूरा ध्यान रखा जाता है. इसके खाने पीने की सारी व्यवस्थाएं और इसकी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. हम लोगों के बीच या दिनभर रहता है और दिन ढलने के साथ वापस जंगल में चला जाता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 09:40 IST



Source link