मुंबई वनडे से पहले ही हो गया साफ, Playing 11 में होगी इन दो घातक गेंदबाजों की एंट्री!| Hindi News

admin

Share



India vs Australia 1st ODI: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल यानी शुक्रवार 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या सहित भारतीय क्रिकेट टीम के कई सदस्यों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास किया, लेकिन सभी की निगाहें कलाई के दो स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल पर टिकी रहीं, जिनका Playing 11 में जगह बनाने के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर से मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुलदीप और चहल अपनी गुगली, फ्लिपर और लेग ब्रेक का कमाल दिखाकर इस साल के आखिर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मुंबई वनडे से पहले ही हो गया साफ
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों ही बल्लेबाजी करने में माहिर नहीं हैं. हालांकि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी में कुछ हद तक सफलता मिली है. वॉशिंगटन और जडेजा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी पकड़ है, लेकिन अगर स्पिन कौशल की बात की जाए तो कुलदीप और चहल उनसे आगे हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण मुंबई में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे और इस मैच के लिए कार्यवाहक कप्तान पंड्या उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने सफेद गेंद से दो घंटे से अधिक समय तक अभ्यास किया.
Playing 11 में होगी इन दो घातक गेंदबाजों की एंट्री!
जिन अन्य खिलाड़ियों ने अभ्यास में भाग लिया उनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर तथा बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन शामिल थे. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए, लेकिन कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे, थ्रोडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और नुवान सेनेविरत्ने उपस्थित थे.
पांड्या ने गेंदबाजी का अभ्यास किया
बल्लेबाजी में नंबर पांच और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारियों के लिए भारत की पहली पसंद केएल राहुल ने भी अभ्यास में भाग नहीं लिया. उन्हें नागपुर और नई दिल्ली में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों के बाद Playing 11 में जगह नहीं दी गई थी. सीरीज के लिए उप कप्तान नियुक्त किए गए पांड्या ने गेंदबाजी का अभ्यास किया. उन्होंने किशन के सामने लेग ब्रेक गेंदबाजी का भी प्रयास किया. सूर्यकुमार, किशन और पंड्या ने बल्लेबाजी का लंबे समय तक अभ्यास किया. इंदौर में तीसरे टेस्ट तक खेलने वाले सिराज ने भी स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी में काफी समय बिताया. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी दोपहर बाद अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. (Source – PTI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link