Mumbai Weather Forecast, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेली जानी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हरा दिया जिसके बाद टीम अब वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा चाहेगी. पहले वनडे मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है जिसके सुनकर टीम और फैंस दोनों को ही झटका लग सकता है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैच से पहले आई बुरी खबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी 17 मार्च को मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है. मुंबई में गुरुवार को रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई है. साथ ही घने बादल भी छाए हुए हैं जिसके कारण वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में खलल पड़ सकता है. मौसम विभाग ने 17 मार्च तक शहर में बारिश और घने बादल छाए रहने का अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में अगर शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही रहा तो जाहिर सी बात है मैच पर भी संकट के बादल छाए रहेंगे.
हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. वनडे फॉर्मेट में ये पहला मौका होगा जब हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या टी20 टीम की कमान संभाल रहे है. टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या के आंकड़े काफी शानदार हैं. हार्दिक पांड्या ने अभी तक 11 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है, इनमें से 8 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है और सिर्फ 2 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.
वनडे सीरीज के लिए टीमें
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलियाई टीम – स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे