अमेठी. यूपी के अमेठी में दिशा ट्रेनिंग सेंटर द्वारा बच्चों को नई दिशा दिखाने का काम किया जा रहा है. दिशा ट्रेनिंग सेंटर में छात्र- छात्राओं को अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण के बाद योग्यता अनुसार उन्हें अलग-अलग कंपनियों में नौकरी का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है. अब तक सैकड़ों युवा स्वरोजगार अभियान से जुड़ चुके हैंऔर वे अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. जिससे कहीं ना कहीं युवाओं के चेहरे पर सफलता की खुशी दिख रही है.बता दें कि दिशा ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई इस ट्रेनिंग सेंटर में आधुनिक लैबस्थापित है. इसके साथ ही छात्राओं और महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई की मशीने भी उपलब्ध है.प्रशिक्षण के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को समय-समय पर नए नए क्षेत्रों के तरीके समझाए जातें हैं. साथ ही उनको रोजगार सृजन अभियान से जोड़ने के लिए संस्थान के परिसर में ही सेमिनार भी आयोजित किया जाता है. 3 वर्षों में 300 से अधिक छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.यह आवेदन की प्रक्रियाआपको बता दें कि संस्थान में सभी वर्ग के छात्र- छात्राओं को आवेदन देने की अनुमति है. आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र आवश्यक है. कंपनियां खुद भी गांव में जाकर जरूरतमंद अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करती हैं. इसके साथ ही कंपनी में भी आने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाते हैं. अलग-अलग दिनों की ट्रेनिंग आवेदन की प्रक्रिया के बाद छात्र छात्राओं को दी जाती है.नौकरी का मिल रहा अवसर, बदल रही तस्वीरसंस्थान में कंप्यूटर कोर्स की ट्रेनिंग ले रहे आदर्श सिंह ने बताया कि इससे हमें बहुत ही फायदा है. आगे चलकर हमारे शिक्षा और जानकारी में वृद्धि होगी आगे चलकर हमें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी. वहीं एक और अभ्यार्थी रत्नेश सिंह ने बताया कि दिशा ट्रेनिंग सेंटर द्वारा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण के बाद हमें रोजगार मिल जाएगा आगे चलकर हम अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए रोजगार स्थापित कर सकेंगे.सैकड़ों बच्चों को रोजगार की मुहिम से जोड़ाबच्चों को प्रशिक्षण देने वाली महिला किरन मिश्रा ने बताया कि दिशा ट्रेनिंग सेंटर बच्चों को नए-नए प्रशिक्षण दे रहा है. 3 वर्षों में हमने सैकड़ों बच्चों को रोजगार की मुहिम से जोड़ा है. लगातार इसके आवेदन लिए जाते हैं साथ ही बच्चों को सिलाई कढ़ाई कंप्यूटर अलग-अलग क्षेत्र के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. प्रशिक्षण के बाद उनकी योग्यता अनुसार उन्हें कंपनियों में रोजगार के लिए भेजा जाता है. लगातार यह प्रशिक्षण और कार्यक्रम जारी रहेगा.tब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 08:00 IST
Source link