प्रयागराज. यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य में किसी स्तर पर कोई समस्या नहीं आने देना चाहता. इसके लिए लगातार कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. इसीक्रम में बुधवार को प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों से बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी करने वाले शिक्षक हमेशा के लिए डिबार कर दिए जाएंगे. परीक्षक कापी जांचते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह एक पुनीत काम कर रहे हैं. कापियों को शुचितापूर्ण तरीके से मूल्यांकित करें. उत्तर पुस्तिकाओं में हर स्टेप नंबर दें.
बोर्ड सचिव ने कहा कि किसी परीक्षार्थी ने यदि दो स्टेप तक प्रश्नों का सही जवाब दिया है और अंतिम एक स्टेप गलत हो गया है तो दो स्टेप तक पूरा नंबर दें. उन्होंने परीक्षकों से बेवजह नंबर ना काटने की भी सलाह दी.
हर एक स्तर पर बरती जाए सावधानी
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज परिक्षेत्र के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी एवं चित्रकूट जनपदों के मूल्यांकन केंद्रों के उपनियंत्रकों के प्रशिक्षण कार्यशाला में शुक्ला ने कहा कि मूल्यांकन में गड़बड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कापियों के मूल्यांकन में हर स्तर पर सावधानी बरती जाए. कापियां पूरी सजगता से जांची जाएं. सचिव ने मूल्यांकन को लेकर कई सुझाव दिए. मूल्यांकन संबंधी निर्देश आडियो-वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी दिया गया.
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने मूल्यांकन को त्रुटिरहित करने को लेकर कई बारीकियां समझाई. कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं का शुचितापूर्ण तरीके से कराने की जिम्मेदारी सभी की है. इसमें कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. राजकीय इंटर कालेज प्रयागराज के उपप्रधानाचार्य वंशराज सिंह ने भी मूल्यांकन को लेकर उपनियंत्रकों को जानकारी दी. राजकीय बालिका इंटर कालेज लखनऊ श्रीमती कुसुम वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:
UP Board Exam : मूल्यांकन केंद्र की जिम्मेदारी भी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के हवाले, सेंटर के आसपास धारा 144 रहगी लागू
फर्जी हो सकता है ऑनलाइन जॉब ऑफर, क्लिक करने से पहले करें पड़ताल, बचेंगे पैसे और समय
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Board exam news, Education, UP Board ExamFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 21:23 IST
Source link