केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था का आदर्श स्थापित किया है. उत्तर प्रदेश की बदली तस्वीर और यहां बड़े पैमाने पर हो रहे निवेश से यह स्पष्ट है कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी हिंदुस्तान का सबसे सुखी, समृद्ध व सम्पन्न प्रदेश बनेगा. उन्होंने कानून व्यवस्था एवं विकास के पैमाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्तकंठ से तारीफ करते हुए उनकी तुलना भगवान श्रीकृष्ण से की है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता में यह कहा है कि जब-जब दुष्ट प्रवृत्ति, समाज के लिए घातक, अन्यायी व अत्याचारी लोगों का प्रभाव बढ़ता है तो लोगों की रक्षा के लिए मैं अवतार लेता हूं. उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में योगी जी ने सज्जनों के रक्षार्थ दुर्जनों के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. योगी जी के शासन में सज्जनों में आत्मविश्वास बढ़ा है. दुर्जनों पर प्रहार भगवान श्रीकृष्ण का संदेश था.
गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 18 परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यूपी की सड़कों को अमेरिका जैसी बनाने की अपनी पूर्व बात को याद करते हुए कहा कि 2014 के बाद उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई दोगुनी बढ़ गई है. वर्ष 2024 के समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश में पांच लाख करोड़ रुपये के रोड पर काम किया जाएगा. केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग की पूर्ण, निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजनाओं की सिलसिलेवार विस्तार से जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी-योगी जी के नेतृत्व में यूपी की सड़कें जैसी होंगी और अच्छी सड़कों से उत्तर प्रदेश भी अमेरिका जैसा समृद्ध बनेगा. उन्होंने कहा कि बाबा गोरक्षनाथ जी की इस पावन भूमि पर लोकार्पित और शिलान्यास हो रही इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा एवं औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. नए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण से उत्तर प्रदेश के समग्र विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं.
मोदी जी-योगी जी कर रहे रामराज्य की स्थापनानितिन गडकरी ने कहा कि गरीबी दूर करने, लोक कल्याण के लिए आदर्श रामराज्य की स्थापना कर रहे हैं. देश और उत्तर प्रदेश की जनता इसे महसूस भी कर रही है. उनके नेतृत्व में देश और यूपी में बदलाव हो रहा है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से देश दुनिया की नम्बर वन महाशक्ति बनेगा.
आपके शहर से (गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश
20 राज्य, 12 देश… 42000 किमी साइकिल चलाने निकला अलीगढ़ का शाहनवाज, पर क्यों?
वाराणसी कोर्ट का सख्त रुख, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
Kanpur News : कानपुर में शुरू हुआ ऐतिहासिक गंगा मेला, ऊंटों पर सवार होकर निकला रंगों का ठेला, जानिए इतिहास
ताजमहल से दोगुना महंगा, कीमत सवा खरब रुपये, जिसने लूटा उसका कत्ल हुआ, पढ़िए कहानी शाहजहां के हीरों जड़े मयूर सिंहासन की
आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, दबंगों ने पीटा, जीभ काटी, अस्पताल में भर्ती
Ram Navami 2023: राम नवमी पर बन रहे कई शुभ संयोग, इन 4 राशियों के जातकों की चमकेगी किस्मत!
Muzaffarnagar News : यूपी में एक बार फिर किसानों की महापंचायत, 20 हजार से अधिक किसान इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
सनातन धर्म की बेटे-बेटियों का विवाह सनातनियों से ही हो, कथावाचक देवकीनंदन ने की कानून बनाने की मांग
Umesh Pal Murder Case: उमेश हत्याकांड में 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड, अब तक जेलर समेत 6 गिरफ्तार
14 मार्च से शुरू हो रहा खरमास, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है जीवन पर उल्टा प्रभाव
Kashi Vishwanath Temple : स्पर्श दर्शन पर शुल्क लगाने पर फैसला अगली बैठक में, संत समिति ने जताई आपत्ति
उत्तर प्रदेश
गडकरी ने गिनाए यूपी के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्सकेंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यूपी में रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को गिनाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से 41 रिंग रोड और बाईपास को स्वीकृति दी गई है. अलीगढ़, मिर्जापुर, झांसी,मुरादाबाद तथा बरेली के रिंगरोड को पूर्ण किया जा चुका है. पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे दोनों की कनिक्टिविटी और मेरठ बुलन्दशहर के मार्ग पर 300 करोड़ की लागत से 8 किमी का स्पर बनाकर देंगे. पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे गाजीपुर बलिया होते हुए मांझी घाट तक 5320 करोड़ की लागत से 134 किमी फोरलेन ग्रीन फील्ड लेन एक्सप्रेस वे पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से जोड़ने की स्वीकृति दे दी है. इसके लिए मोहम्मदाबाद एक पठोर से इन्टरचेन भी बना रहे है. प्रयागराज में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए प्रयागराज से कानपुर तक 2107 करोड़ की लागत से 145 किमी सिक्सलेन मार्ग का निर्माण मई 2023 में हो जायेगा. दिल्ली एयरपोर्ट जुड़ने से दिल्ली से डीएनडी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ बाइपास और जेवर एयरपोर्ट तक 3000 करोड़ की लागत से 32 किमी सिक्सलेन रोड का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा. रायबरेली, जगदीशपुर, अयोध्या फोरलेन 2600 करोड़ की लागत से 107 किमी का निर्माण जुलाई 2023 तक हो जायेगा. लगखनऊ से वाराणसी फोरलेन सड़क का निर्माण लगभग 8850 करोड़ की लागत से 268 किमी फोरलेन सड़क निर्माण हो रहा है. यह काम अप्रैल 2023 तक हो जायेगा। प्रयागराज ग्रीन फील्ड इनर रिंग रोड 7000 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
इसके साथ साथ रायबरेली, प्रयागराज 2400 करोड़ की लागत से 105 किमी की फोरलेन चौड़ीकरण मार्ग का निर्माण अप्रैल 2023 में पूरा हो जायेगा. प्रयागराज वाराणसी गोरखपुर सिक्सलेन सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और गोरखपुर से वाराणसी तक 9000 करोड़ की लागत से 104 किमी फोरलेन मार्ग मई 2023 तक पूरा हो जायेगा. दोहरीघाट में 11 किमी बाइपास और घाघरा नदी पर 1.3 किमी के पुल का कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा हो जायेगा. प्रयागराज आजमगढ़ गोरखपुर फोरलेन सड़क 10 हजार करोड़ की लागत से 234 किमी मार्ग का निर्माण हो रहा है. प्रयागराज गोण्डा तक 234 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण और प्रयोगराज से प्रतापगढ़ तक 53 किमी, प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर तक 44 किमी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोण्डा तक 2000 करोड़ की लागत से 97 किमी की फोरलेन सड़क का डीपीआर मई 2023 तक पूर्ण हो जायेगा. लखनऊ बलिया मार्ग, हरदोई खुटाल में 500 करोड़ की लागत से 207 किमी मार्ग फरवरी 2025 तक पूरा हो जायेगा. बाराबंकी से नेपाल तक सीमा तक 3000 करोड़ की लागत से 150 किमी सड़क का निर्माण दिसम्बर 2023 तक पूरा हो जायेगा. प्रदेश में 10 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे और इण्डस्ट्रीयल कारिडोर 1 लाख 38 हजार करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. गोरखपुर सिलीगुड़ी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे 520 किमी मार्ग का काम शीघ्र शुरू हा जायेगा. गोरखपुर शामली ग्रीन फील्ड रोड 840 किमी रोड का डीपीआर बनने वाला है, भारत माला फेज-2 योजना इसका कार्य प्रारम्भ हो जायेगा. वाराणसी हावड़ा 620 किमी सिक्सलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा. इसके साथ वाराणसी, औरंगाबाद एकोनामी कारिडोर को स्वीकृति दे दी है जो वाराणसी और बिहार से गुजरेगा. गाजीपुर, बलिया, मांझीघाट लिंक एक्सप्रेस वे बलिया को पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए 5311 करोड़ की लागत से 135 किमी फोरलेन ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है. कानपुर से लखनऊ सड़क पर काम चल रहा है मई 2024 में पूरा हो जाएगा. इटावा से कोटा तक 15 हजार करोड़ की लागत से चंबल एक्सप्रेसवे के लिए टेंडर हो चुका है.
किसानों को अन्नदाता के साथ उर्जादाता भी बनाएंगेगडकरी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अन्नदाता के साथ उन्हें उर्जादाता भी बनाएंगे. एथेनॉल उत्पादन के प्रोत्साहन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि किसान के बेटे एथेनॉल पम्प से रोजगार की नई गाथा लिखेंगे। इससे लोगों की भी बचत होगी क्योंकि एथेनॉल की लागत पेट्रोल से आधी होगी. उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल से चलने वाले तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ यूपी में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि इससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा. कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर सर्वाधिक जीएसटी देने वाला सेक्टर भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi Aditya Nath, Nitin gadkariFIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 12:28 IST
Source link