अनिरुद्ध शुक्ला
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों ने आमजन के साथ-साथ पुलिस की भी नींद उड़ा दी है. इसमें शातिर चोरों ने शटर खोलकर या उसे तोड़ कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. ताजा मामला जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जिसके बाद स्वाट, सर्विलांस और फतेहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शटर तोड़ गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह अंतरजनपदीय चोर गिरोह बाराबंकी, अयोध्या व आस-पास के जनपदों में मोटरसाइकिल से रेकी कर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध तमंचा, नकद सहित वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ में आया शातिर चोरों का यह संगठित गिरोह जनपद बाराबंकी, अयोध्या व आस-पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में मोटर साइकिल से रेकी कर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. गिरोह के सदस्य चोरी की मोटरसाइकिलों से मेडिकल स्टोर व दुकानों की रेकी कर चिन्हित करते है और आधी रात के बाद दुकानों के शटर तोड़कर व उठाकर नगदी सहित अन्य सामान समेट कर रफूचक्कर हो जाते थे. वारदात के बाद यह शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिलों को छिपा कर रख देते थे. इसके बाद चोरी के सामान व कैश को आपस में बराबर बांट लेते थे.
सलाखों के पीछे पहुंचे शातिर चोर
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बाताया कि गिरफ्तार शातिर चोरों ने बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर, देवा, कोतवाली नगर व टिकैतनगर सहित अयोध्या जनपद के थाना रौनाही क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था. पकड़े गये चारों शातिर चोर बहराइच, हरदोई, बाराबंकी जनपद के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, 6250 रुपये नकद व वारदात में इस्तेमाल चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद कर चारों को जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Crime News, Gang of thieves, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 20:56 IST
Source link