नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनरा होम्स सोसाइटी में सैकड़ों लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है. सोसाइटी के दो टावर एन (N) और ओ (O) को ओसी यानी की ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (Occupancy Certificate) नहीं मिला है. इसके बाद भी लगभग 350 परिवार को रहने के लिए फ्लैट दे दिया गया. उनका कहा गया था कि कुछ महीनों में ओसी मिल जाएगा, लेकिन चार से पांच साल बीत जाने के बाद भी सोसाइटी को ओसी नहीं दिया गया है. आइए जानें क्या है मामला?अजनरा होम्स सोसाइटी के एन (N) टावर में रहने वाले वीके सिंह बताते हैं कि पूरी इमारत में फायर के सिस्टम नहीं है. कहीं कोई आग लगने की घटना होती है, तो कौन जिम्मेदारी लेगा? हमें तो यह भी नहीं पता कि ओसी नहीं है, कौन कौन से एनओसी नहीं है? फिर भी हम यहां रह रहे हैं. ऐसे में हमारी जान की क्या कीमत है पता नहीं? वहीं दिनकर पांडेय पांच साल से अजनारा होम्स में रह रहे हैं. वो बताते हैं कि सोसाइटी में पार्किंग की स्थिति बदतर है. जगह जगह पानी बहता रहता है, तो जल भराव हो जाता है. पार्किंग में इसका मतलब साफ है कि सही से इमारत को खड़ा नहीं किया गया था, इसलिए ओसी नहीं दिया गया. फिर भी रहने के लिए लोगों को मजबूर किया गया.लिफ्ट हो जाती है खराबओ (0) टावर में रहने वाले सुबोध कुमार सिंह बताते हैं कि मैं 26वें फ्लोर पर रहता हूं. बिल्डिंग 27 फ्लोर की है. कई बार लिफ्ट फंस जाती है. पिछले 8 सालों से बिल्डिंग में काम हीं नहीं हुआ है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि कितनी दिक्कतें होती होंगी. वहीं, अजनारा होम्स के मेंटेनेंस इंचार्ज सतपाल सिंह बताते हैं कि अभी हमारे कर्मचारी काम छोड़कर चले गए हैं. जल्द ही सभी को वापस जिम्मेदारी दी जाएगी. आठ साल से सीसी के लिए प्राधिकरण में आवेदन क्यों नहीं किया गया के सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रभारी जीएम प्लानिंग सुधीर कटियार ने कई बार कॉल और मैसेज के जवाब नहीं दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 12:00 IST
Source link