हरिकांत शर्माआगरा: आर्मी की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं के लिए काम की खबर है. भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2023 योजना (Indian Army Agniveer Bharti 2023) के तहत रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू कर दिए थे. अग्निवीर भर्ती के तहत आवेदन करने की तिथि 15 मार्च थी. जिसे बढ़ाकर अब 20 मार्च कर दिया गया है. यानी कि तैयारी कर रहे तमाम युवाओं को रजिस्ट्रेशन करने के लिए अतिरिक्त 5 दिन का और समय दिए गए हैं. इस साल अग्निवीर भर्ती 2023 योजना के तहत 46000 हजार युवाओं की भर्तियां की जाएंगी. नए नियम के मुताबिक अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक वाले भी इस भर्ती प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.सेन्य भर्ती के लिए अब 20 मार्च तक करें आवेदनआगरा कर्नल सुदेश भांगरा, भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय आगरा ने अवगत कराया है कि भारतीय सेना में जेसीओ, ओआर, अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण जारी है. वर्ष 2023-24 सेन्य भर्ती के लिए आवेदन की पंजीकरण तिथि को 5 कार्य दिवसों के लिए बढ़ा दिया गया है. अभी तक पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मार्च थी, जिसे बढाकर 20 मार्च कर दिया गया है. सेना के मुताबिक, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का उत्साह देखते हुए, आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. अधिक जानकारी के लिए सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा सकते है.भर्ती होने के बाद दी जाएंगी ये सुविधाएंअग्निवीर भर्ती के तहत नियुक्ति होने के बाद सेवा अवधि तक अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें किसी तरह का प्रीमियम भी नहीं भरना होगा. उन्हें रिस्क और हार्डशिप अलाउंस के साथ ही राशन अलाउंस, ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस भी मिलेगा. यानी भर्ती होने के बाद अग्नि वीरों को रहना, खाना-पीना, इलाज सब फ्री मिलेगा.नौकरी के 4 साल पूरे करने पर क्या होगा?अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने के बाद 4 साल तक भारतीय सेना में नौकरी करनी होगी. इसके बाद 75 फीसद अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे. उनमें से 25 फीसद को परमानेंट किया जाएगा. जो अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे उन्हें BSF की वैकेंसी में 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही CAPF, ITBP, SSB और CISF में भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. वहीं उन्हें एज लिमिट क्राइटीरिया में भी छूट दी जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 20:15 IST
Source link