The-dead-body-of-Ran-Pal-and-his-wife-was-found-on-the-banks-of-Ganga-canal-in-​​Ghaziabad  – News18 हिंदी

admin

The-dead-body-of-Ran-Pal-and-his-wife-was-found-on-the-banks-of-Ganga-canal-in-​​Ghaziabad  – News18 हिंदी



अमित रानागाजियाबाद: यूपी के जिला गाजियाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल मच गया जब नहर किनारे एक दंपत्ति की लाश मिली. व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ था तो पत्नी का शव नहर के किनारे पड़ा मिला. वहीं जैसे ही स्थानीय लोगों से पुलिस को शव की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए, जिसके बाद पता चला कि मरने वाले व्यक्ति का नाम रणपाल है जबकि दूसरी उनकी पत्नी है. फिलहाल पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट बीबीनगर थाना क्षेत्र में बीती 8 तारीख को दर्ज कराई गई थी. आज इनकी डेड बॉडी यहां पर मिली है. लिहाजा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सोसाइटी के गार्ड का बयान बनेगा आधारदरअसल मृतक रणपाल और उसकी पत्नी गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहते थे. जहां के गार्ड ने पुलिस को बताया कि गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जिस सोसायटी में रणपाल अपने परिवार के साथ रहा करते थे. वहां के गार्ड ने बताया कि 4 महीने पहले ही रणपाल अपने परिवार के साथ यहां रहने आए थे. रणपाल सीजीएसटी सीआर बिल्डिंग, आईटीओ दिल्ली ईस्ट कमिश्नर टैक्स असिस्टेंट की पोस्ट पर तैनात थे.

इनकी गुमशुदगी 8 तारीख को बीवी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज कराई गई थी जो कि बुलंदशहर में पड़ता है, लेकिन दंपति का शव मुरादनगर थाना क्षेत्र के गंग नहर किनारे मिला है. ऐसे में सुसाइड से ज्यादा हत्या की आशंका जताई जा रही है. कहीं किसी ने इनकी हत्या कर शव को यहां तो नहीं फेंक दिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज!हालांकि इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार का कहना है कि पुलिस की तफ्तीश हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू पर चल रही है. साथ ही साथ ये भी बताया कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी मामला सामने आ जाएगा. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Ghaziabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 16:53 IST



Source link