Saharanpur farmers need to know that they should not be deprived of grants

admin

Saharanpur farmers need to know that they should not be deprived of grants



रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए कृषि यंत्रीकरण योजना चला रखी है. योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि हेतु अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं. इस योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है. कृषि यंत्रों का भुगतान  भी एकमुश्त या सरकार द्वारा जारी नियम व शर्तों के आधार पर किया जाता है. अब इस योजना में भुगतान सम्बन्धी पारदर्शिता लाने के लिए सरकार के विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके मुताबिक अब कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभार्थी यंत्रों की राशि का भुगतान अपने बैंक खाते के द्वारा ही करेंगे. यदि ऐसा नही किया गया, तो लाभार्थी को योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ नही मिलेगा.

खेती को आधुनिक तरीके से किये जाने को लेकर कृषि विभाग मिशन के तहत काम कर रहा है. कृषि विभाग मशीनीकरण प्रणाली और कृषि यंत्रीकरण सहित कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देता है. योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों में हैरो, टीलर से लेकर खेती में काम आने वाले अन्य यंत्र भी शामिल हैं. सरकार द्वारा इन योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए एक आदेश जारी किया गया है.

किसान को अनुदान का लाभ

नए आदेश के अनुसार अब 13 फरवरी के बाद कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत सभी योजनाओं के तहत मिलने वाले कृषि रक्षा उपकरणों, कस्टम हायरिंग सेंटर एवं फार्म मशीनरी बैंक से संबंधित कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए किसान को अपने ही बैंक खाते से सम्बंधित फर्म को पूर्ण भुगतान करना अनिवार्य होगा. धनराशि का भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी और चैक के माध्यम से किया जाएगा. इनके अलावा किसान को अनुदान का लाभ लेने के लिए योजना से संबंधित प्रपत्र कृषि विभाग में जमा कराना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वाले किसान कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान का लाभ नही ले पाएंगे.

शासन के आदेश का पालन होगा अनिवार्य

कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के अंतर्गत जनपद के करीब सौ किसानों ने कृषि यंत्रीकरण योजना के लिए आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि शासन के आदेशानुसार अनुदान पर कृषि यंत्र लेने वाले किसानों को अब अपने बैंक खाते से ही संबंधित फर्म को शतप्रतिशत भुगतान करना अनिवार्य होगा. अन्यथा लाभार्थी किसानों योजनाओं के तहत अनुदान का लाभ नही मिल पायेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 15:01 IST



Source link