रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तवअयोध्या. भगवान राम की नगरी में भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में विकास की गंगा भी तेजी के साथ बह रही है. अयोध्या में रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद प्रधानमंत्री ने रामलला के बहुप्रतीक्षित मंदिर की बुनियाद रखी. आज मंदिर आकार लेता नजर आ रहा है. उसके साथ अयोध्या में भी विकास की योजनाएं परवान चढ़ रही है.अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टॉप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल ,जैसी विकास की योजनाएं लगातार चल रही है.अयोध्या में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है. जिसको लेकर आम जनमानस उत्साहित है.धर्म नगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी कई विशेष सौगात है जैसे कि चौड़े मार्ग यात्री सुविधा युक्त यात्रियों की मूलभूत सुविधाएं राम नगरी की अपनी अमिट पहचान इन सब को विकसित और सुरक्षित करने का कार्य योगी सरकार कर रही है.
पिछली सरकारों में उपेक्षित और बदहाल रहने वाली रामनगरी मौजूदा सरकार में विकास के नए परवान छू रही है. योगी सरकार की मनसा अयोध्या को त्रेता की अयोध्या बनाने की है. शायद यही वजह है कि समय-समय पर खुद अयोध्या के विकास की समीक्षा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं. 2023 दिसंबर तक मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा. जनवरी 2024 में भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. भगवान रामलला के मंदिर के साथ अयोध्या में विकास की कई योजनाएं पूरी हो चुकी होंगी. दूर-दराज से श्रद्धालु आसानी से भगवान राम के नगरी में हवाई मार्ग से यात्रा तय करके आ सकेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टॉप भी पूरा हो चुका है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का प्रथम चरण का काम पूरा हुआ है. रेलवे स्टेशन पर उतरने के साथ श्रद्धालुओं को धर्म नगरी अयोध्या में होने का अनुभूति होगी मंदिर नुमा रेलवे स्टेशन राम भक्त और पर्यटक को के लिए बड़ी सौगात होगा. इसके अलावा पर्यटक सुविधाओं को भी राम नगरी में बढ़ाया जा रहा है.
बड़े स्तर पर बाईपास का निर्माणजिला अधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि कई सारे प्रोजेक्ट चल रहे हैं कुछ शॉर्ट टर्म तो कुछ लॉन्ग टर्म कई शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट समाप्त हो चुके हैं.तो कई मीडियम प्रोजेक्ट चल रहे हैं. बड़े स्तर पर बाईपास का भी निर्माण किया जा रहा है. 67.5 किलोमीटर का चौरासी कोस परिक्रमा का भी प्लानिंग है. इसके अलावा 14 कोसी और पंचकोशी परिक्रमा का भी हम लोगों ने लैंड सर्वे कर लिया है. राम पथ भक्ति पथ और जन्म भूमि पथ का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है. सारे पथ का निर्माण दिसंबर तक कंप्लीट हो जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बेहतर रूप से अयोध्या की तस्वीर बदल रही है. हम लोग अयोध्या को बहुत बेहतर क्लेवर में प्रस्तुत करेंगे. एयरपोर्ट का निर्माण भी तेजी के साथ किया जा रहा है. 2023 में ही एयरपोर्ट भी स्टार्ट हो जाएगा. बड़े पैमाने पर अयोध्या में विकास चल रही है. आने वाले दिनों में अयोध्या की तकदीर ही नहीं तस्वीर भी बदलने वाली है.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
सड़क, पानी, बिजली… अब कोई भी समस्या बताएं और पैसे कमाएं! आपने जानी JHANSI में डबल फायदे वाली यह स्कीम?
Shark Tank India: नोएडा के युवाओं को शार्क टैंक इंडिया ने दिया बड़ा मौका, जानिए कैसे बनेंगे करोड़पति
Noida News: फुस्स निकली बीट पुलिसिंग, RTI से खुलासे के बाद बोले लोग ‘हमारी सुरक्षा से ऐसा खिलवाड़ क्यों?’
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स के लिए क्रांति लाएगी नवांकुर फाउंडेशन, स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा
ये जिंदगी ना मिले दोबारा! 200 किलो का वजन…लोगों के ताने; लेकिन अब…
गाजियाबाद में पांच साल बाद होली के दिन दोबारा वैसी ही घटना, बाथरूम में नहाने गए दंपत्ति की मौत, वजह भी वही
UP Weather: बेमौसम आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की आफत, जानें आज के मौसम का हाल
UP News: मातम में बदला होली का त्योहार, गोमती नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे! 3 की मौत, 1 लापता
Amrapali Noida Flats: आम्रपाली फ्लैट बायर्स का छलका दर्द, बोले- घर की चाहत में टूटी चप्पलें, जानें पूरा मामला
उमेश पाल हत्याकांड: दो एनकाउंटर के बाद से दहशत में अतीक अहमद का बेटा, बार-बार पूछ रहा- अब किसे टपकाया
उत्तर प्रदेश
अयोध्या में दिव्य मंदिर बन रहाहनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या की तस्वीर बदल रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं धन्यवाद देता हूं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी को. जिनकी वजह से अयोध्या में दिव्य मंदिर बन रहा है. जिससे जनता में अपार उत्साह है. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या आ रहे हैं’. मंदिर बनने के बाद अयोध्या में अपार भीड़ होगी. अयोध्या में एयरपोर्ट का निर्माण हो या फिर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन हो सभी का काम तीव्र गति के साथ हो रहा है. हजारों करोड़ों रुपए की योजनाएं राम नगरी में चल रही है. सरकार का यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए योजना का लाभ मिले आने वाले दिनों में अयोध्या में भक्तों का मेला लगने वाला है. अयोध्या को निरंतर विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का प्रयास निरंतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. भगवान राम के नाम से एयरपोर्ट दशरथ मेडिकल कॉलेज 14 कोसी परिक्रमा पंचकोशी परिक्रमा रिंग रोड सभी का विकास किया जा रहा है. योगी जी को धन्यवाद है.
अयोध्या अपना रूप भी बदलती गईतपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि मऔर मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. तो अयोध्या अपना रूप भी बदलती गई. इस समय अयोध्या का नजारा त्रेता युग जैसा नजारा दिख रहा है. अयोध्या की गलियों में राम मय का वातावरण हुआ है. चारों तरफ जय श्री राम की गूंज है. भाजपा की सरकार ने खोई हुई संस्कृति को फिर से वापस लाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ram Temple, Ram Temple Ayodhya, Ram Temple ConstructionFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 09:52 IST
Source link