Crime news women kept pleading domineering kept beating young man vandalism captured in cctv

admin

Crime news women kept pleading domineering kept beating young man vandalism captured in cctv



रिपोर्ट: अनुज गुप्ता

उन्नावः उन्नाव जिले में रेस्तरां में खाना खाने गए एक युवक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट की है. परिवार की महिला सदस्यों ने बीच-बचाव की कोशिश कि तो दबंगों ने उनके साथ भी बदसलूकी की. मारपीट की यह घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पांच मार्च को हुई इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब वायरल हो रहा है . इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है . अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मामला उन्नाव की बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां बुलंदशहर का रहने वाला आमिर अपने रिश्तेदारों के यहां आया था. 5 मार्च को आमिर परिवार के साथ रेस्तरां में खाना खाने पहुंचा. इसी दौरान पांच से ज्यादा युवकों ने दबंगई दिखाते हुए पुरानी खुन्नस को लेकर रेस्तरां के अंदर उसे पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने आमिर को बचाने की कोशिश की लेकिन दबंगों ने उन्हें धक्का दे दिया और युवक को बेरहमी से पीटते रहे.

मुकदमा दर्ज , अपराधियों की तलाश जारीवहीं मारपीट देख रेस्तरां संचालक ने भी बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन दबंग तब भी नहीं माने. किसी तरह दबंगों को रेस्तरां से बाहर किया गया. दबंगों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है.पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. बांगरमऊ कोतवाली के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.crime
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime in up, Unnao city News, Unnao News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 14:09 IST



Source link