रिपोर्ट: शाश्वत सिंह
झांसी: बुंदेलखंड अपनी पौराणिक कथाओं और मान्यताओं के लिए दुनिया भर में मशहूर है. मान्यता है की होली का त्योहार भी झांसी से ही शुरू हुआ था. पर्यटन विभाग द्वारा हर वर्ष यहां एरच होली महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. एरच महोत्सव की शुरुआत शोभायात्रा के साथ होती है. यह यात्रा हनुमान गढ़ी से शुरू होकर महोत्सव के मुख्य मंच पर समाप्त होती है. शोभायात्रा में सभी पारंपरिक बुन्देली नृत्य देखने को मिलते हैं.
शोभायात्रा में इंसान के साथ घोड़े भी नाचते हुए दिखाई देते हैं. सबसे आगे चलने वाले घोड़े संगीत की धुन पर कदम से कदम मिलाकर थिरकते हैं. साथ ही इस यात्रा में बेड़नियों का नृत्य भी देखने को मिलता है. भगवान नरसिंह अपनी गोद में भक्त प्रह्लाद को लेकर चलते हैं. उनके पीछे विष्णु के अवतार वामन देव भी रहते हैं. आखिर में बुंदेलखंड का पारंपरिक नृत्य करने वाले मौनियों की टोली नृत्य करते हुए चलती है.
4 दिनों तक चलेगा महोत्सवएरच होली महोत्सव का शुभारंभ गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, झांसी के डीएम रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा किया गया. एरच महोत्सव में अगले 4 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. बुंदेलखंड के सभी लोक नृत्य की प्रस्तुति यहां देखने को मिलेगी. 8 मार्च को पूरा एरच महोत्सव होली के रंग में सराबोर होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi, Horse, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 18:21 IST
Source link