झांसी में भाजपा नेता पर महिलाओं ने किया ईट-पत्थरों से हमला ,वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला – News18 हिंदी

admin

झांसी में भाजपा नेता पर महिलाओं ने किया ईट-पत्थरों से हमला ,वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला – News18 हिंदी



रिपोर्ट : अश्वनी कुमार

झांसी: यूपी में झांसी जिले के प्रेम नगर क्षेत्र में अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे भाजपा नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में दो महिलाओं समेत 4 लोग भाजपा नेता की ईंट-पत्थरों से पिटाई कर रहे है. वहीं विवाद के बाद भाजपा नेता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल मामला झांसी जिला के प्रेम नगर क्षेत्र के बुद्ध बिहार कालोनी का है. जहां भाजपा के पिछड़ा गर्व मोर्चा के मीडिया प्रभारी सचिन साहू अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे, तभी दो महिलाएं दो अन्य व्यक्तियों के साथ पहुंचकर विवाद शुरू कर देती है, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ जाता है कि सचिन साहू पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया जाता है. इस हमले में सचिन साहू को काफी चोट आई है. वहीं पुरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

दोनों पक्षों से पूछताछ जारीपूरे मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित भाजपा नेता सचिन साहू ने कहा कि वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा था तभी दो महिलाएं अपने दो साथियों साथ आईं और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगी जब मैंने इसका विरोध किया तो पथराव करने लगीं. फिलहाल दोनों महिलाओं के खिलाफ थाने में शिकायत की गई है. वहीं इस बाबत एसएसपी राजेश एस का कहना है कि यह पूरी घटना रविवार की है. इस मामले की जांच स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई है. वहीं पुलिस के द्वारा दोनों ही पक्षों को बैठाकर मामले में जानकारी ली गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jhansi news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 19:16 IST



Source link