2015 में एग्जाम पास कर, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में जसमीत से मिलीं. जसमीत सिंग संधू ने यूपीएससी में ऑल इंडिया में चौथी रैंक हासिल की थी. इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को पंसद किया. और दिसंबर 2017 में शादी की. अर्तिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी शादी की तस्वीर टीना डाबी भी शामिल दिख रही हैं. इस मुताबिक माना जा रहा है कि टीना डाबी और अर्तिका दोस्त हैं.
Source link