Holi 2023 This time the shadow of bhadra is being formed on festival

admin

Holi 2023 This time the shadow of bhadra is being formed on festival



रिपोर्ट- अभिषेक शर्मारामपुर. इस बार होली पर भद्रा का साया बन रहा है. जिसके कारण 2 घंटे होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बनेगा. होलिका दहन के पश्चात 8 मार्च को फाग महोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर आचार्य नितिन भारद्वाज (नरवर) ने कहा कि यह पर्व खुशी व रंगों का साथ धार्मिक आस्था का प्रतीक है. जो प्रतिवर्ष संपूर्ण देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

इस बार होलीका दहन 7 मार्च मंगलवार को व 8 मार्च बुधवार को फाग महोत्सव मनायाजाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में अत्यंत शुभ माना जाता है. व प्रतिपदा तिथि में रंग खेला जाता है. स्मृति सार ग्रंथ के अनुसार यदि पूर्णिमा तिथि दो दिन प्रदोष स्पर्श करें तो दूसरे दिन होलिका दहन किया जाना चाहिए.ऐसे में गोधूलि बेला पर भद्रा का प्रभाव हो तो होलिका दहन नहीं करना चाहिए.

8 मार्च को होली खेलना शुभ रहेगापूर्णिमा तिथि 6 मार्च को शाम 4:17 से प्रारंभ होकर 7 मार्च 6:09 तक रहेगी. वही भद्रकाल 6 मार्च को शाम 4:48 से 7 मार्च प्रातः 5:14 मिनट समाप्त हो जाएगा. ऐसे में होलिका दहन शुभ मुहूर्त 7 मार्च मंगलवार 6:24 शिवरात्रि 8:51 तक रहेगा. इसलिए 7 को होलिका पूजन व दहन उसके पश्चात 8 मार्च को होली खेलना शुभ रहेगा.

इन राशि के लिए होगा शुभआचार्य नितिन भारद्वाज जी ने कहा इस दिन कुंभ राशि में सूर्य बुध शनि त्रिगहि योग बनाएगा. इसी के साथ मीन राशि मे गुरु व शुक्र युति में शुभ योग बन रहा है. शुक्र अपनी उच्च राशि मे होकर माल्वय योग व गुरु अपनी स्वराशि में होने पर हंसराज योग बन रहा है. जो इन राशि जातको के विशेष फल प्रदान करेगा व धन संपति से रुके हुए कार्य को दूर करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Holi, Holi celebrationFIRST PUBLISHED : March 05, 2023, 10:23 IST



Source link