Double murder in Amethi due to village political rivalry

admin

Double murder in Amethi due to village political rivalry



रिपोर्ट- पप्पू पांडेय

अमेठी. यूपी के अमेठी जिले की मुसाफिरखाना तहसील में तैनात संग्रह अमीन सुरेश और उसके भतीजे बृजेश की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की बात कही जा रही है. वहीं, दोहरे हत्याकांड के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंच काफी हंगामा किया. ग्रामीणों को शांत कराने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना गौरव सिंह और क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह के साथ अमेठी कोतवाली, मुंशीगंज कोतवाली, मुसाफिरखाना कोतवाली और बाजारशुक्ल कोतवाली के साथ कई अन्य थानों की फोर्स मौके पर स्थिति को संभालती नजर आई.

दरअसल दोहरे हत्याकांड में मारे गए भद्दौर के 50 वर्षीय सुरेश यादव की गिनती क्षेत्र के सम्मानित और मिलनसार लोगों में होती थी. उनका अपने गांव की राजीनीति में पूरा दखल रहता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी दखल के चलते सुरेश यादव पांच साल पूर्व ग्राम प्रधान इश्तियाक की मौत के बाद हुए उप चुनाव में अपने भतीजे बृजेश को व 2020 में हुए सामान्य पंचायत चुनाव में अपनी मां रामपती देवी को ग्राम प्रधान बनाने में सफल हुए थे. संग्रह अमीन होने के बावजूद गंवई राजनीति में उनकी सक्रियता गांव के कई लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. वारदात के बाद मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि करीब एक दशक पहले भी सुरेश पर मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के लालगंज चौराहे पर जानलेवा हमला हुआ था. उस वक्‍त हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी. हालांकि इस घटना में सुरेश बच गए थे. इस घटना में उसने भद्दौर के पूर्व प्रधान इश्तियाक अहमद को नामजद किया था. हालांकि पुलिस की तफ्तीश में पूरा मामला फर्जी निकला था. वहीं, इस दोहरे हत्याकांड में भी गांव व परिजन चुनावी रंजिश बता रहें है.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, गौतमबुद्धनगर के डीएम बदले गए, जानें किसे कहां भेजा गया

Holi 2023: घर में बने हर्बल रंगों से जमकर खेलें होली, जानें गुलाल बनाने का तरीका

Mango Farming: आम के पेड़ में आने लगे मंजर, नुकसान से बचना है तो करें ये उपाय, बंपर होगी पैदावार

Breaking News: Arbaaz के Encounter के 5 घंटे बाद UP Police की एक और बड़ी कार्रवाई! | News18 Live

काम की खबर: खत्म हुआ प्राइवेट विद्यार्थियों का इंतजार, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने खोले परीक्षा फॉर्म

UP में पहली से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से, रिजल्ट 31 मार्च को

OMG! बीएसएनएल टावर चुराते 6 गिरफ्तार, बिहार और यूपी के चोरों का यह गैंग पहले चुरा चुका है एक टावर

Success Story: कमाल है पति-पत्नी की जोड़ी! DM ने खेला बैडमिंटन, ADM ने रैम्प पर बिखेरा जलवा

Lucknow news: यहां आए हैं ‘चालबाज’ घोड़े, रोज खाते हैं बादाम, पीते हैं दूध-घी, दबवाते हैं पैर

Basti News : बस्ती क्षेत्र के 152 युवा बने सब इंस्पेक्टर, बोले – निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करेंगे ड्यूटी

उत्तर प्रदेश

बदमाशों ने चाचा-भतीजे पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां हमलावर बदमाशों ने बोलेरो सवार चाचा-भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. बेखौफ हमलावरों के साहस का अंदाजा इसे से लगाया जा सकता है कि वो चाचा और भतीजे की मौत होने तक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते रहे. अस्पताल में चिकित्सकों ने पाया कि सुरेश को पांच व बृजेश को तीन गोलियां लगी हैं. हमलावरों ने दोनों के सीने और सिर में ही गोलियां मारी. वारदात के वक्त दो बाइक सवार 6 बदमाशों ने बोलेरो कार पर हमला बोला उस समय कार में मृतकों का साथी शुभम वर्मा भी सवार था, लेकिन वह बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह सीट के नीचे छिप गया, इसलिए हमलावर उसे नहीं देख सके और उसकी जान बच गई.

सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ दी तहरीरडबल मर्डर के बाद मुसाफिरखाना सीएचसी पहुंचे सुरेश के परिजनों ने कहा कि दोहरे हत्याकांड को जलालुद्दीन, राहुल यादव, संजय, ओम प्रकाश, रवि, उमेश यादव व वशीर खान ने अंजाम दिया. परिजनों का यह भी कहना था कि सुरेश लगातार अफसरों से अपनी जान को खतरा बताते हुए गनर व शस्त्र लाइसेंस देने की मांग कर रहा था, लेकिन प्रशासन ने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. वहीं, पूरे मामले को लेकर अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामरन ने बताया कि परिजनों की लिखित तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही सभी नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा.

 सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कही ये बातवहीं, गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह घटना की जानकारी मिलते ही मुसाफिरखाना सीएससी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर हत्यारों की गिरफ्तारी की बात रखी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी परिजनों के साथ खड़ी हुई है. उनके साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amethi news, Amethi Police, Double Murder, Up crime newsFIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 09:22 IST



Source link