Michael Bracewell run out viral video: क्रिकेट में आए दिन अनोखे वाकये देखने को मिलते रहते हैं. ऐसा ही कुछ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट चल रहे टेस्ट मैच में देखने को मिला. वीडियो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि बल्लेबाज क्रीज में पहुंचने के बाद भी रनआउट कैसे हो सकता है. ऐसा ही हुआ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच में जहां बल्लेबाज क्रीज में आने के बाद भी रन आउट हो गया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्रीज में पहुंचने पर भी रनआउट हुआ बल्लेबाज
वाकया न्यूजीलैंड के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल के साथ हुआ. ब्रेसवेल रन लेते समय क्रीज के अंदर आ गए थे लेकिन उनका एक पैर और बल्ला हवा में ही था, तभी विकेटकीपर बेन फोक्स ने गेंद को स्टंप पर मार दिया. इसके बाद स्लोमो में पता चला कि वह रन आउट हो गए हैं. हालांकि, ब्रेसवेल रनआउट होने के बाद काफी निराश भी हुए. एक बार को तो उन्हें यकीन हो नहीं हुआ की वह इस तरीके से आउट हो गए हैं.
— Wisden (@WisdenCricket) February 27, 2023
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
ब्रेसवेल के रनआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुई कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने ट्विटर पर मजे लेना शुरू कर दिया. कई ट्विटर यूजर्स ने तो उन्हें सबसे आलसी क्रिकेटर बता दिया.
— TheAllRounder (@AhlRounder) February 27, 2023
— Nilesh G (@oye_nilesh) February 27, 2023
मैच का हाल
न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने 483 रन बनाए. केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक ठोक डाला. इसके अलावा टॉम लेथम ने भी शानदार 83 रन की पारी खेली. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए टॉम ब्लंडेल ने महत्वपूर्ण 90 रनों का योगदान दिया. इन बल्लेबाजों की बदौलत टीम ने इंग्लैंड के सामने 258 रनों का टारगेट रखा है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे