Umesh pal murder case police clueless after 48 hours on incident atique ahmad family detained

admin

Umesh pal murder case police clueless after 48 hours on incident atique ahmad family detained



हाइलाइट्सगवाह उमेश पाल हत्या के मामले में दो दिन बाद भी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के हाथ खाली पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की दस टीमें हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही हैप्रयागराज. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या के मामले में दो दिन बाद भी प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के हाथ खाली हैं. पुलिस अभी ताकि किसी भी हत्यारे तक नहीं पहुंच पाई है. पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की दस टीमें हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों एहजम, आबान और पत्नी शाइस्ता समेत दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक घटना के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. कुछ नामजद आरोपियों की सीसीटीवी से पहचान भी हो गई है. प्रयागराज और आसपास के जिलों में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का दावा है कि जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

सीसीटीवी में नजर आ रहे हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिसबता दें कि 25 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के अहम गवाह उमेश पाल की घटना के 18 साल बाद ताबड़तोड़ गोलियों और बमबाजी कर हत्या कर दी गई. उमेश पाल के घर के बाहर की गई हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस जानलेवा हमले में उमेश पाल के साथ ही गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई, जबकि दूसरा गनर राघवेंद्र सिंह एसआरएन अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पुलिस घर के बाहर लगे सीसीटीवी में नजर आ रहे हमलावरों की तलाश में जुटी हैं. वहीं पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटों एहजम और आबान समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ पुलिस कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.अतीक़ अहमद गैंग के कई शूटरों पर पुलिस की नज़र है. प्रयागराज समेत आसपास के जिलों में शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. उमेश पाल हत्याकांड में में पूर्वांचल के शूटर्स के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखे शूटर्स में एक शूटर की शक्ल लोकल शूटर से मिलती जुलती नजर आ रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Allahabad: अंग्रजों ने नहीं बल्कि इस इंसान ने बनवाया था प्रदेश का दूसरा पुराना घंटाघर, जानिए निर्माण की कहानी

UP Board Exam 2023: प्रयागराज में तीन परीक्षा केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट नपे, केंद्र व्यस्थापकों पर भी गिरी गाज

UP Board Exam 2023: फेरे के तुरंत बाद पेपर देने पहुंचा दूल्हा, गेट पर हुई तलाशी और…..

22 साल पुराने केस में सपा की महिला विधायक दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई सजा, बच गई MLA की कुर्सी

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के दो बेटों समेत 7 को पुलिस ने उठाया, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगी कई टीमें

गवाह उमेश पाल हत्याकांड: पढ़ें कैसे 19 साल पहले शुरू हुई थी राजू पाल और अतीक अहमद की जंग…

Umesh Pal Murder Case: पूर्वांचल के शूटर्स या अतीक अहमद के बेटे, किसने उमेश को उतारा मौत के घाट, जानें अपडेट

ऑनलाइन लूडो खेलते वक्त मुलायम सिंह यादव को हुआ पाकिस्तानी इकरा से प्यार… इंडिया आकर की शादी, फिर हुई गिरफ्तारी

उमेश पाल हत्याकांड- कातिलों की हुई पहचान, CCTV में दिखे प्रयागराज में गोली-बम बरसाने वाले शूटर्स

22 साल पुराने मामले में सपा विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा, बची विधायकी, जानें क्या था मामला

BSP विधायक राजू पाल मर्डर केस के गवाह पर गोलियों-बम से हमला, गनर सहित उमेश पाल की मौत

उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्जवहीं उमेश पाल हत्याकांड में परिजनों की तहरीर पर धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाना पुलिस ने सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ अहमद के साथ ही पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. हत्याकांड में अतीक अहमद के चारों बेटों उमर, अली अहमद, अहजम, आबान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर मेंगुड्डू मुस्लिम के अलावा 9 साथी नाम पता अज्ञात, अतीक अहमद के अन्य सहयोगियों को घटना में आरोपित किया गया है. विस्फोटक अधिनियम के साथ ही 147, 148, 149, 392, 307, 120-B, 7-CLA जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq AhmedFIRST PUBLISHED : February 26, 2023, 08:11 IST



Source link