Glenn Maxwell on India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2023 ind vs aus | IND vs AUS: भारत आने से पहले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, कंगारू टीम में भरा जोश

admin

Share



India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच खेला जाना है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का मानना है कि भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़कर उनकी टीम का प्रदर्शन पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान 
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में थी लेकिन मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में महज 52 रन के अंदर नौ विकेट गंवाकर टीम बैकफुट पर आ गई थी. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत जज्बा दिखाया है. उस एक सेशन के अलावा मुझे लगा कि वे शानदार रहे है. वह बहुत मुश्किल जगह (टेस्ट मैच के लिए) है. वहां खेलना आसान नहीं है. हमारे लिए वहां की परिस्थिति काफी अलग है.’
वनडे सीरीज में खेलते आएंगे नजर 
इस दौरे की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी करने वाले मैक्सवेल ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है, हमने बराबरी की टक्कर दी और हमरा प्रदर्शन भारत के बराबर ही रहा है. टीम ने काफी हौसला दिखाया.’ ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ के अलावा मैक्सवेल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने  भारत में टेस्ट शतक बनाया है. पैर में फ्रैक्चर के कारण पांच महीने तक खेल से दूर रहे मैक्सवेल ने कहा, ‘यह बस थोड़ा और जज्बा दिखाने के बारे में है. भारत के खिलाफ जब हम मैच में हावी होंगे तो हमें उन पलों पर और अधिक देर तक पकड़ बनानी होगी.’
दिल्ली टेस्ट मैच पर कही ये बात
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा, ‘तीसरे दिन (दिल्ली में) की शुरुआत में मुझे लगा कि हम मैच में बहुत आगे हैं, और टेस्ट में किसी भी समय भारत से आगे रहना एक संकेत है कि हम सही चीजों को सही तरीके से कर रहे हैं. इन चीजों को थोड़ी और देर तब बनाये रखने की कोशिश करनी होगी.’ मैक्सवेल को 17 मार्च से भारत में शुरू होने वाले तीन मैचों के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है. पिछले नवंबर में एक जन्मदिन की पार्टी में चोटिल होने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से लगातार चयनकर्ताओं के संपर्क में हूं और यह शायद उतनी तेजी से नहीं हुआ जितना मैं चाहता हूं.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link