Barabanki driving without high security number plate will rs 5000 fine challan by traffic police

admin

Barabanki driving without high security number plate will rs 5000 fine challan by traffic police



रिपोर्ट : संजय यादव

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यातायात नियमों को पूर्णतया पालन कराने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है. जिसके चलते सरकार के आदेश पर फरवरी माह में सभी वाहनों पर डिजिटल नंबर प्लेट होना अनिवार्य कर दिया गया है.

अगर किसी वाहन पर डिजिटल नंबर प्लेट नहीं पाया जाता है तो उसके एवज में वाहन स्वामी को ₹5000 का चालन भरना पड़ेगा. जिसका ऐलान बाराबंकी की उप संभागीय अधिकारी ने किया है. लोगों से अपील की है कि समय रहते सभी लोग अपने वाहनों पर डिजिटल नंबर प्लेट लगवा ले.

उप संभागीय अधिकारी अंकिता शुक्ला ने बताया है कि फरवरी माह के भीतर ही सभी वाहन स्वामियों को अपने वाहनों पर डिजिटल नंबर पर लगाने के लिए कहा गया था. ताकि सरकार के नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सके. लेकिन देखा जा रहा है कि अभी भी कुछ वाहन स्वामी अपने वाहनों पर पुराने नंबर प्लेटों को लेकर के वाहन चला रहे हैं. इसलिए सभी वाहन स्वामियों को सचेत किया जा रहा है कि सभी वाहन स्वामी समय रहते अपने वाहनों पर डिजिटल नंबर प्लेट लगवा ले.

₹5000 प्रति वाहन के हिसाब से चालान

अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बिना डिजिटल नंबर प्लेट के वाहनों का आरटीओ विभाग के द्वारा ₹5000 प्रति वाहन के हिसाब से चालान किया जाएगा. जिसका भुगतान वाहन स्वामी के द्वारा किया जाएगा क्योंकि लगातार पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा डिजिटल नंबर प्लेट अपने वाहनों पर लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. उसके बावजूद भी लोग शासन-प्रशासन की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ सकता है. इसके लिए उप संभागीय अधिकारी अंकिता शुक्ला ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक मैसेज भी जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : February 25, 2023, 22:11 IST



Source link