Bowler not the villain Non striker run out not only correct but absolutely necessary says MCC | Cricket Rules: अब से बदल जाएगा क्रिकेट का ये बड़ा नियम? खेल जगत में मचा हड़कंप!

admin

Share



MCC on Mankading Rule, Run Out : क्रिकेट मैदान पर मांकडिंग का इस्तेमाल बीते कुछ वक्त में ज्यादा होने लगा है. इसे लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी बात रख चुके हैं. किसी ने इस पर बल्लेबाज के पक्ष में बताया तो किसी ने गेंदबाज के. अब मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति का इस पर बयान आया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
विश्व क्रिकेट समिति ने दिया बयान
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की विश्व क्रिकेट समिति ने कहा है कि किसी भी गेंदबाज को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन चुराने की कोशिश में अपनी क्रीज से आगे खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए ‘विलेन’ नहीं कहा जा सकता. विश्व क्रिकेट समिति (डब्ल्यूसीसी) ने सभी उम्र ग्रुप स्तर के क्रिकेट में इस तरीके से आउट होने के तरीके को सामान्य करने की कोशिश में यह बात कही. डब्ल्यूसीसी ने इस विवादास्पद मुद्दे पर ‘संयम’ बनाए रखने की भी बात कही क्योंकि कुछ पूर्व क्रिकेटर अब भी मानते हैं कि इस तरह बल्लेबाज को रन आउट करना खेल भावना के खिलाफ है जबकि आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) नियम बना चुका है कि इसे ‘रन आउट’ माना जाएगा.

MCC ने पिछले महीने ही बताया था
खेल के नियम बनाने वाली संस्था एमसीसी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा के बिग बैश लीग (BBL) मैच में नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े टॉम रोजर्स को रन आउट करने का प्रयास की घटना के बाद नियम के शब्दों पर स्पष्टीकरण जारी किया था. इस स्पष्टीकरण में नियम 38.3 के शब्दों में बेहतर स्पष्टता प्रदान करने और गलतफहमियों को दूर करने के लिए बदलाव शामिल था. डब्ल्यूसीसी में कुमार संगकारा, सौरव गांगुली, जस्टिन लैंगर, एलिस्टेयर कुक जैसे खिलाड़ी हैं जिसके चेयरमैन माइक गैटिंग हैं.
नियमों के मुताबिक है रन आउट करना
डब्ल्यूसीसी ने पिछले हफ्ते दुबई में आईसीसी मुख्यालय में बैठक की थी और अब वह खेल के सभी स्तरों (मनोरजंन के लिए क्रिकेट से लेकर एलीट स्तर तक) में इस नियम को स्वीकार करने को शांत रहने की बात कर रही है क्योंकि नॉन स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से आगे खड़े खिलाड़ी को रन आउट करना नियमों के अंतर्गत है. एमसीसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘सबसे अहम कारक यही है कि इस तरह के आउट होने के तरीके पर एक सरल तरीके से सभी तरह के संदेह और विवादों को खत्म किया जा सकता है कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ा खिलाड़ी नियमों का पालन करे और अपनी क्रीज के अंदर तब तक बना रहे जब तक गेंदबाज के हाथ से गेंद फेंकी ना जाए.’
बल्लेबाज को ही बताया दोषी
इसके अनुसार, ‘दुबई में चर्चा में यह मुद्दा भी सामने आया कि इस तरह आउट करने पर गेंदबाज की आलोचना की जाती है. समिति के सभी सदस्य एकमत थे कि जो बल्लेबाज खेल के नियमों को तोड़कर क्रीज पर अपनी जगह से आगे खड़ा रहता है, वही दोषी है. इस बात पर भी सहमति जताई गई कि गेंदबाज को बल्लेबाज को कोई चेतावनी देने की जरूरत नहीं है जिससे पुष्टि होती है कि उनके पास नियम तोड़ने वाले बल्लेबाज को उसी समय आउट करने का अधिकार है.’
गेंदबाज नहीं है विलेन
श्रीलंका के महान क्रिकेटर संगकारा ने कहा, ‘यहां गेंदबाज ‘विलेन’ (खलनायक) नहीं है. हर बल्लेबाज के पास विकल्प है कि वह अपनी क्रीज के अंदर रहे या फिर अगर वे आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं तो रन आउट किए जाने के जोखिम को तैयार रहें. अगर वे अपनी क्रीज से बाहर रहते हैं तो वे ही नियमों को तोड़ रहे हैं.’ (PTI से इनपुट)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link