रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
Gold Price in Varanasi Today: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वेडिंग सीजन के बीच सर्राफा बाजार भी गुलजार है. हालांकि 23 फरवरी को सोने के भाव ठहर गए हैं, तो चांदी फिर से इठलाने लगी है. सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया. बताते चलें कि हर दिन सोने-चांदी के भाव उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के कारण घटते बढ़ते रहते हैं.
पूर्वांचल के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में गुरुवार (23 फरवरी) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाजार में सोने का भाव 53100 रुपये प्रति 10 ग्राम है.इससे पहले 22 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं, 21 फरवरी को इसका भाव 53200 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि 20 फरवरी को इसकी कीमत 53300 रुपये थी. वहीं, 19 फरवरी को भी सोने का यही भाव था.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
वाराणसी में यहां दिखा 12 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम पकड़ने में रही नाकाम
Good News: वाराणसी में इस वजह से बढ़ा गौमाता का क्रेज, पूजा के साथ व्यवसाय को मिली नई रफ़्तार
BHU के मधुवन पार्क में छात्रा से छेड़खानी, प्रॉक्टोरियल ऑफिस में आरोपी की जमकर हुई पिटाई
Varanasi News: बीएचयू में स्टूडेंट्स सीख रहे जापानी तकनीक से मूर्ति बनाने का हुनर, 2 दशक बाद हुआ आगाज
वो सिद्ध योगी जिसने मरी चिड़िया को कर दिया जिंदा, सूर्य किरणों से पैदा करता था सुगंध
Gold Rate in Varanasi Today: वेडिंग सीजन में सोने-चांदी का फिसलना जारी, खरीदारी से पहले चेक करें आज के भाव
BHU में अब महिला प्रोफेसर से छेड़खानी, विदेशी छात्र केबिन में घुसा, जानें आगे क्या हुआ…
Gold Rate in Varanasi: वाराणसी में सोना लुढ़का, चांदी का भाव ठहरा, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट
UP Weather Alert: फरवरी के महीने में आसमान से बरस रही आग, मई-जून में ऐसा होगा हाल
Rangbhari Ekadashi: रंगभरी एकादशी पर बन रहे 3 शुभ संयोग, शिव-पार्वती को ऐसे गुलाल चढ़ाने से खुल जाएगी किस्मत!
Taste Of Banaras: बनारसी पलंगतोड़ मिठाई का अब सिर्फ 16 दिन ही चख सकेंगे स्वाद, ये है बड़ी वजह
उत्तर प्रदेश
ये है 24 कैरेट का भाववाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 22 फरवरी 57980 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि एक दिन पहले भी 24 कैरेट सोने का यही भाव था. इसमें कोई इजाफा नहीं है. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अभी वेडिंग सीजन के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत भी होने वाली है. ऐसे में अभी तो सोने चांदी के भाव में कोई खास तेजी नहीं देखने को मिल रही है, लेकिन आने वाले एक सप्ताह में इसकी कीमत फिर बढ़ सकती है.
चांदी 300 रुपये महंगीसर्राफा बाजार में सोना भले ही ठहरा हो, लेकिन चांदी की कीमत फिर से चढ़ने लगी है. गुरुवार को चांदी की कीमत में 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. इसके बाद चांदी 72000 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पहले 22 फरवरी को चांदी का भाव 71700 रुपये प्रति किलो था. 21 फरवरी को भी चांदी की यही कीमत थी. जबकि 20 फरवरी को इसका भाव 71800 रुपये प्रति किलो, तो 19 फरवरी को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं, 18 फरवरी को इसका भाव 71200 रुपये प्रति किलो था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold price News, Gold Rate Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 11:39 IST
Source link