Big relief for cm yogi adityanath allahabad high court rejects plea with one lakh fine

admin

CM योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या है वन ट्रिलियन इकॉनोमी का फॉर्मूला? कैसे पाएंगे लक्ष्य? – News18 हिंदी



हाइलाइट्सइलाहाबाद हाईकोर्ट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत आपराधिक केस चलाने की मांग वाली पुनरीक्षण याचिका खारिज प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत देते हुए उनके खिलाफ आपराधिक केस चलाने की मांग वाली पुनरीक्षण याचिका को खारिज कर दिया. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का हर्जाना भी लगाया है. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ का विरोध करने वाली ताकतें, जो देश-प्रदेश का विकास होते नहीं देखना चाहती, राज्य को इसकी जांच करनी चाहिए. हालांकि कि कोर्ट ने इस संबंध में कोई निर्देश जारी करने से परहेज़ किया. कोर्ट ने यह विषय राज्य पर छोड़ दिया है. कोर्ट ने यह टिप्पणी अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल की इस आशय की आशंका उठाए जाने पर की, जिसमें उन्होंने ने कहा था कि याची जिसका 14 केसों का आपराधिक इतिहास है, वह 2007 से गोरखपुर जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक केस लड़ रहा है. जिसमें काफी धन खर्च हुआ है. उसके पीछे सरकार व प्रदेश की विकास विरोधी ताकतें हैं.

कोर्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ केस में विवेचना के बाद दाखिल फाइनल रिपोर्ट पर याची की आपत्ति ट्रायल कोर्ट द्वारा निरस्त करने को सही माना और कहा जिस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला अंतिम हो चुका, उसपर ट्रायल कोर्ट पुनर्विचार नहीं कर सकती. कोर्ट ने योगी आदित्यनाथ के मामले में दाखिल पुनरीक्षण याचिका को न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग मानते हुए एक लाख रूपए हर्जाने सहित खारिज कर दी और याची को चार हफ्ते में हर्जाना आर्मी वेलफेयर फंड में जमा करने का निर्देश दिया है.

सोशल वर्कर परवेज ने दाखिल की थी याचिकाकोर्ट के इस फैसले से योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत मिली है. यह फैसला न्यायमूर्ति डीके सिंह ने गोरखपुर के कथित सोशल वर्कर परवेज परवाज़ की आपराधिक पुनरीक्षण याचिका पर दिया. कोर्ट ने कहा कि आरोपी के लोक सेवक होने के नाते शासन से उनके खिलाफ अभियोग चलाने की मांगी गई अनुमति पर इनकार कर दिया. जिसकी वैधता पर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में सवाल उठे, जहां आदेश पर हस्तक्षेप नहीं किया गया. निष्पक्ष विवेचना पर उठे सवालों को हाईकोर्ट ने सही नहीं माना और विवेचना अन्य एजेंसी को सौंपने की मांग अस्वीकार कर याचिका खारिज कर दी. ऐसे में ट्रायल कोर्ट को प्रोटेस्ट अर्जी पर इन्हीं मुद्दों को फिर से सुनने का अधिकार नहीं है. ट्रायल कोर्ट ने प्रोटेस्ट अर्जी खारिज करने में कोई कानूनी प्रक्रियागत गलती नहीं की है. अर्जी खारिज करने की वैधता की चुनौती याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने पर क्या होगा? क्या लाखों छात्रों का साल बर्बाद हो जाएगा?

सीएम योगी आदित्यनाथ का विरोध कर पहली बार सुर्खियों में आई थीं ऋचा सिंह, अब हुईं सपा से बाहर, जानें संघर्ष की कहानी

UP Board Exam 2023: 10वीं गणित में आएंगे पूरे 100 नंबर, बस पेपर हल करते समय याद रखें ये टिप्स

स्वरा भास्कर हजारों मर्दों के साथ रात बिताना चाहें तो उन्हें यह शादी मुबारक हो… महंत राजू दास ने दिया अल्टीमेटम

Prayagraj: गाड़ी के सारे कागजात हों पूरे तो भी, अगर यह नहीं किया तो लगेगा भारी जुर्माना

UP से गुजरने वाली ये 14 ट्रेनें निरस्त, 5 का बदला रूट, सफर पर निकलने से पहले जान लें पूरी खबर

UP Board Exam 2023: अब तक 6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, आज 1.5 लाख से ज्यादा रहे गायब

प्रयागराज में जल्द ही संचालित होगा RSS का केंद्र, हवन पूजन के साथ भवन का हुआ श्री गणेश

Train Alert: दिल्ली-हरिद्वार-उज्जैन, मुरादाबाद से गुजरने वाली इन 19 ट्रेनों का रूट प्रभावित

Prayagraj News: महान ऋषि के नाम से प्रसिद्ध है प्रयागराज का यह मोहल्ला, सीता संग रुके थे भगवान राम

22 साल पुराने केस में फंसी सपा की महिला विधायक, कल सुनाई जाएगी सजा, विधायकी पर खतरा

उत्तर प्रदेश

ये है मामलाकोर्ट ने कहा पुनरीक्षण याचिका पर आदेश के पूर्व याची की कानूनी संघर्ष यात्रा को देखना जरूरी है.कोर्ट ने कहा याची अक्टूबर 2007 में योगी आदित्यनाथ, तत्कालीन सांसद गोरखपुर, के खिलाफ हाईकोर्ट आया कि हुए अपराध की प्राथमिकी दर्ज की जाय. कोर्ट ने कहा अधीनस्थ अदालत में धारा 156(3) में एफआईआर दर्ज करने की अर्जी दें. सीजेएम ने अर्जी खारिज कर दी. याची ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. हाईकोर्ट ने सीजेएम का आदेश रद्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का निर्देश दिया. 2नवंबर 2008 को गोरखपुर के कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई. योगी सहित पांच लोग आरोपित किए गए. योगी इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए, किंतु राहत नहीं मिली. इसके बाद याची ने सही विवेचना के लिए अन्य एजेंसी को जांच सौंपने की मांग में हाईकोर्ट में याचिका दायर की. आरोप लगाया कि योगी के भाषण की डीवीडी व कंपैक्ट डिस्क की फोरेंसिक जांच सही नहीं कराई गई, जो उसने कोर्ट में पेश की थी. उसकी जांच न कराकर फर्जी डीवीडी व कंपैक्ट डिस्क जांच के लिए लैब भेजा गया. इसी दौरान शासन ने योगी के खिलाफ अभियोग चलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया. सीबीसीआईडी ने फाइनल रिपोर्ट पेश की.

कोर्ट ने जांच प्रक्रिया सही मानी और याचिका खारिज कर दीकोर्ट में अभियोग चलाने के कानूनी मुद्दों पर सरकार से पक्ष रखने को कहा. विवेचना फेयर नहीं तो कोर्ट विवेचना स्थानांतरित कर सकती है. अंततः कोर्ट ने जांच प्रक्रिया सही मानी और याचिका खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने भी हस्तक्षेप नहीं किया. इसके बाद प्रोटेस्ट अर्जी में अभियोग चलाने से इनकार आदेश पर सवाल खड़े किए गए. विशेष अदालत ने अर्जी खारिज कर दी और कहा कि अभियोग चलाने के राज्य शासन के इनकार के मुद्दे पर वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुनवाई नहीं कर सकती, जिसे चुनौती दी गई थी.

अपर महाधिवक्ता ने याची की संलिप्तता पर सवाल खड़े किएअपर महाधिवक्ता ने याची की संलिप्तता पर सवाल खड़े किए और कहा कि उसपर गंभीर अपराध के केस है. सोशल वर्कर नहीं कह सकते. कुछ ताकतें हैं जो मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश का उनके द्वारा किया जा रहा विकास नहीं देखना चाहती. याची को ऐसी ताकतों का संरक्षण है. ताकतें प्रदेश की प्रगति को डिरेल करना चाहती है. याची ऐसी ताकतों का मुखौटा है, जिस पर कोर्ट ने राज्य पर इसकी जांच छोड़ते हुए विशेष अदालत के आदेश पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad high court, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 08:47 IST



Source link