Supplements Side Effects: 22 year old delhi boy admitted in ICU after consuming too much supplements | जल्दी बॉडी बनाने के चक्कर में ICU पहुंचा 22 साल का युवक, सप्लीमेंट्स लेने से पहले जान लें जरूरी बात

admin

Share



Supplement Side Effects: आज की युवा पीढ़ी फिल्मी दुनिया से प्रेरित होकर जल्द से जल्द बॉडी बनाने की चाह रखते हैं. इसके लिए वह तरह-तरह के पैंतरे अपनाते है, जिसमें से एक प्रोटीन पाउडर समेत अन्य सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल. हालांकि, ये सब लेना गलत बात नहीं है, लेकिन ज्यादा मात्रा में सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल आपके लिए घातक हो सकता है. हाल ही में एक मामला सामने आया है, जहां एक 22 साल के युवक को ज्यादा मात्रा में वर्कआउट सप्लीमेंट्स लेना भारी पड़ गया. युवक को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया, जहां उसकी जान बाल-बाल बची. 
दरअसल, दिल्ली के पीएसआरआई अस्पताल में 22 साल का युवक बेहोशी की हालत में लाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवक में ऑक्सीजन का लेवल बेहद कम था, जिसके बाद उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. इसके बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत इंटेंसिव केयर (ICU) में शिफ्ट किया गया, जहां उसे करीब एक हफ्ते तक रखा गया. ठीक होने के बाद डॉक्टर ने युवक को फ्यूचर में किसी भी प्रकार के सप्लीमेंट्स का ज्यादा सेवन ना करने की सलाह दी.
ज्यादा सप्लीमेंट्स लेने होता है खतराडॉक्टरों ने युवक के मामले का हवाला देते हुए कहा कि फिटनेस सप्लीमेंट्स के ज्यादा सेवन से शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादा सप्लीमेंट्स के इस्तेमाल से न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. अस्पताल में न्यूरोलॉजी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. कदम नागपाल ने बताया कि 22 साल का युवक कई गंभीर मेटाबोलिक विकार (Metabolic Derangement) से पीड़ित था. युवक की आगे की जांच में कैल्शियम का स्तर बेहद कम पाया गया जो उसकी बिगड़ती स्थिति के लिए भी जिम्मेदार था.
कैसे ठीक हुआ युवकडॉ. नागपाल के आगे बताया कि ज्यादा सप्लीमेंट्स लेने से युवक में स्थायी विकलांगता और अन्य गंभीर बीमारी होने की संभावना काफी बढ़ गई थी. पीड़ित युवक को पहले स्थिर किया गया, उसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया. इलाज के बाद युवक की स्थिति में सुधार आया और उसकी रिकवरी हुई. डॉक्टर ने बताया कि युवक शराब या अन्य किसी मादक पदार्थ का सेवन नहीं करता था और उसको पेशाब संबंधी भी कोई रोग नहीं था. युवक ज्यादा जिम सप्लीमेंट्स के सेवन के कारण बीमार हुआ था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.



Source link