Muzaffarnagar unique girl open gaushala for

admin

Muzaffarnagar unique girl open gaushala for



रिपोर्ट: अनमोल कुमार

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर की एक युवती यहां के बेजुबान पशुओं का सहारा बनी हुई है. जैस्मिन मलिक जॉब करती हैं और पूरी सैलरी गोवंश की सेवा पर खर्च कर देती हैं. वह खुद ही चोटिल व बीमार गोवंश का इलाज करती हैं. यही नहीं, अगर कोई पशु उन्हें सड़क पर भूखा दिखता है तो उसे चारा भी खिलाती हैं. उन्होंने बेसहारा गोवंश के लिए गौशाला भी खोली है, जिसे नाम दिया है ‘शिवजी के नंदियों का घर’.

जैस्मिन प्रेमपुरी इलाके की रहने वाली हैं, जो बेसहारा पशुओं का ध्यान बिल्कुल अपने परिवार के सदस्य की तरह रखती हैं. जैस्मिन ने एक किराए का मकान लेकर उसमें गौशाला भी खोली है. वर्तमान में इसमें करीब 28 गोवंश हैं, जिनमें पांच गाय हैं जो दूध नहीं देतीं. जैस्मिन इनकी दिन-रात सेवा करती रहती हैं. अपनी पूरी तनख्वाह जानवरों पर ही खर्च करती हैं. यहां तक उनका गोबर भी खुद ही साफ करती हैं.

यहां से मिली प्रेरणाजैस्मिन मलिक ने बताया कि 12 सितंबर 2020 को एक गोवंश कुत्तों से बचने के लिए दौड़ रहा था. वह नाली में गिर गया, जिसकी मदद के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं आया. यह देखकर मैं काफी परेशान हुई थी. फिर मैंने उस गोवंश की मदद की तो बहुत अच्छा महसूस हुआ. लोग बेसहारा गोवंश को डंडा मारकर अपने दरवाजे के सामने से भगा देते हैं. उनके ऊपर तेजाब फेंका करते हैं. इन सभी घटनाओं को देखकर मुझे लगा की पशुओं को भी मदद की जरूरत है. तब से मैं गोवंश पशुओं सेवा करने लगी. मैं अपनी बड़ी गौशाला बनाना चाहती हूं.

खुद करती हूं इलाजजैस्मिन ने बताया कि मैं पशुओं के डॉक्टर से पूछ-पूछ कर इनका इलाज भी करती हूं और कुछ जानकारी मैं अपने पापा से लेती हूं तो कुछ इंटरनेट में भी खंगाल लेती हूं. मेरे साथ एक पशुओं के ही डॉक्टर हैं जो कि इन आवारा पशुओं का इलाज करने में मेरी मदद भी करते हैं. समय-समय पर वह मेरी मदद करते रहते हैं. मैं अपने निजी खर्च से ही पशुओं का इलाज कर रही हूं.

पशुओं के भी रखे नामजैस्मिन ने कहा कि मैं बेजुबा पशुओं को हमेशा अपने परिवार की तरह ही रखती हूं. मैं इन सब में ईश्वर को देखती हूं, इसलिए मैंने इन सभी बेजुबान पशुओं के नाम राम, कृष्णा, भरत, लक्ष्मण, गिरधर महेश, विष्णु, राधा, सीता, गौरी, राधा- गौरी, खप्पर वाली दुर्गे आदि रखे हुए हैं. मैं हमेशा नाम लेकर ही बुलाती हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gaushala, Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 21:26 IST



Source link