IND vs AUS 2nd Test, Usman Khawaja Statement: दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है. टीम इंडिया ने शुक्रवार को पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआती पारी 263 रनों पर समेट दी. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बनाए रखा. पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने बयान दिया जिससे निराशा साफ झलक रही थी.
भारतीय गेंदबाजों ने मचाया धमाल
भारतीय गेंदबाजों ने दिल्ली में धमाल मचाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर समेट दी. वो तो भला हो उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) का जो जम गए नहीं तो मेहमान टीम की हालत और खराब हो सकती थी. भारत के लिए पेसर मोहम्मद शमी ने 60 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 9 ओवर में बिना विकेट खोकर 21 रन बना लिए थे. स्टंप्स के समय कप्तान रोहित शर्मा 13 जबकि केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर जमे थे.
ख्वाजा ने जडेजा और अश्विन की तारीफ की
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, जब आपके पास अश्विन और जडेजा जैसे गुणवत्ता वाले गेंदबाज (Quality Bowlers) हों. गेमप्लान हमेशा एक जैसा था. मैं हमेशा रन बनाना चाहता हूं. मुझे पारंपरिक स्वीप शॉट भी पसंद है. यदि आप मिड ऑफ के ऊपर से एक हिट करते हैं तो शॉट लगाना हमेशा जोखिम भरा होता है. जब गेंद गीली हो तो सीधे हिट करना हमेशा खतरनाक होता है.’
निराश नजर आए ख्वाजा
ख्वाजा ने आगे कहा कि जब तक भारतीय टीम बल्लेबाजी नहीं कर लेती है, तब तक मैच की दिशा नहीं बताई जा सकती है. उन्होंने कहा, ‘दाएं हाथ के बल्लेबाजों को सभी अच्छी चीजें मिलती हैं, ऑफ स्टंप के बाहर कोई रफ नहीं. यही कारण है कि भारत ने बहुत से महान दाएं हाथ के बल्लेबाज पैदा किए हैं, बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तेजतर्रार होने की जरूरत है. पीटर का डिफेंस काफी अच्छा है, उन्होंने आज अच्छी बल्लेबाजी की. मुझे उम्मीद है कि हमने 260 रन बना लिए हैं और जब तक दूसरी टीम बल्लेबाजी नहीं करती तब तक आप नहीं जानते कि इस ट्रैक पर अच्छा स्कोर क्या है. मुझे लगता है कि दूसरे दिन पता चलेगा कि मैच कहां जा रहा है.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे