Theunis de Bruyn south africa player announces international retirement before delhi test big news | Cricketer Retires: दिल्ली टेस्ट से पहले बहुत बड़ी खबर, महज 30 की उम्र में इस खिलाड़ी ने कहा इंटरनेशनल को ‘गुडबाय’

admin

Share



Theunis de Bruyn retires: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी से खेलने उतरेगी. फिरोजशाह कोटला मैदान इसके लिए पूरी तरह तैयार है. 4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. उसने नागपुर में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी. अब दिल्ली टेस्ट शुरू होने से कुछ घंटों पहले ही क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर गुरुवार को सामने आई.
30 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर थ्यूनिस डी ब्रुयन (Theunis de Bruyn) ने 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जनवरी 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. तब से उन्होंने 13 टेस्ट और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह दिसंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे.
बताया करियर का सबसे गौरवशाली क्षण
डी ब्रुयन के हवाले से उनकी घरेलू टीम टाइटंस ने एक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं और यह मेरे करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है.  मैंने बचपन से यही सपना देखा था और अपने हीरोज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया. दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों पर क्रिकेट खेला. मैं इस खेल के माध्यम से मुझे मिले अवसरों के लिए पर्याप्त तौर पर धन्यवाद भी नहीं कह सकता. मैंने जो कुछ भी हासिल किया है उसे देखते हुए, यह वह समय है जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहता हूं.’
जड़ चुके हैं दोहरा शतक
डी ब्रुयन ने 25 टेस्ट पारियों में 468 रन बनाए, जिसमें एक अकेला शतक 2018 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ा. उन्होंने अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए नए साल के टेस्ट से पहले दौरे को छोटा कर दिया और घर लौट आए थे. वह प्रिटोरिया कैपिटल्स के सदस्य भी थे, जो टीम उद्घाटन एसए20 प्रतियोगिता में उपविजेता रही. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 238 रन बनाए और सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link