May i have your attention please extension of special train going from pataliputra to ayodhya cantt now this train will go till here

admin

May i have your attention please extension of special train going from pataliputra to ayodhya cantt now this train will go till here



उधव कृष्ण

पटना. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य परिचालित की जा रही ट्रेन संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार गोमतीनगर तक करने का निर्णय लिया गया है. यह परिचालन विस्तार पाटलिपुत्र से 17 फरवरी से तथा गामतीनगर से 18 फरवरी से प्रभावी होगा. हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि 17 फरवरी से पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र स्टेशन से 19.40 बजे चलेगी, जो अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. इसके बाद, यहां से यह 06.40 बजे खुलकर 11.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 18 फरवरी से गाड़ी संख्या 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल गोमतीनगर से 18.15 बजे खुलेगी, जो 21.45 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. इसके बाद वहां से 21.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी.

आपके शहर से (पटना)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

सीपीआरओ ने बताया कि पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच 03219/03220 स्पेशल का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.

आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल का राजगीर आगमन समय में बदलाव

गाड़ी संख्या- 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल के राजगीर स्टेशन पर आगमन समय में संशोधन किया गया है. संशोधित समय सारणी के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन अब 19.30 बजे के बजाय 19.15 बजे राजगीर पहुंचेगी.

बता दें कि, पूर्व में जारी किये गये प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि होली स्पेशल 03252 आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 19.30 बजे राजगीर पहुंचेगी. इसमें संसोधन किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, PATNA NEWS, Train schedule, Train Time TableFIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 21:53 IST



Source link