State Bank of India opens UPs first digital bank at Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur

admin

State Bank of India opens UPs first digital bank at Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur



कानपुर. यूपी के कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश का पहला डिजिटल बैंक खुला है. यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खोला है. वहीं, देशभर में कानपुर विश्वविद्यालय इकलौता ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जहां पर छात्र-छात्राएं और कर्मचारी डिजिटल बैंकिंग कर सकेंगे. यहां पर बैंक कर्मचारी आपके बैंकिंग काम नहीं करेंगे बल्कि आप स्वयं मशीनों के जरिए अपने सारे बैंकिंग काम कर सकेंगे. जानिए क्या है इस डिजिटल बैंक में खास.यूं तो बैंकों में लोगों को कई चक्कर काटने पड़ते हैं. यही नहीं, लोग अक्सर बैंकिंग कामों से नाखुश नजर आते हैं, लेकिन इस बैंक में बिना पेन और पेपर के आपके सारे काम होंगे. आपको सिर्फ अपने बैंकिंग की डिटेल लेकर जाना होगा और यहां पर सारे काम डिजिटल किए जाएंगे. इसके अलावा यहां पर खाते भी ईकेवाईसी और वीकेवाईसी से खोले जाएंगे.यूपी का पहला डिजिटल बैंकदरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया विश्वविद्यालय शाखा के शाखा प्रबंधक अनुराग बाजपाई ने बताया कि देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुल 3 डिजिटल बैंक हैं. जहां पर सारे बैंकिंग के कार्य डिजिटल किए जाते हैं. मैनुअली इनका कोई काम नहीं होता है. वहीं, यह प्रदेश का पहला डिजिटल बैंक है, जो कानपुर विश्वविद्यालय में खोला गया है. यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. डिजिटल बैंक में सारे काम चाहे रुपए निकालना हों, रुपए जमा करना हो, एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजना हो या फिर बैंकिंग का कोई भी कार्य हो. आप बैंक में मौजूद मशीनों के जरिए कर सकेंगे. आपको किसी भी बैंकिंग कर्मचारी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इतना ही नहीं यहां पर इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दी गई है. जिस प्रकार से साइबर कैफे में कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन दिया जाता है, उसी तरीके से यहां पर भी अलग-अलग कॉलम बनाए गए हैं. जहां पर लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बेहद सुरक्षित और सेफ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 14:19 IST



Source link