Valentine special your valentine program will change after listening to this poem

admin

Valentine special your valentine program will change after listening to this poem



रिपोर्ट- विशाल झा

गाजियाबाद. प्यार के महीने में 14 फरवरी वो तारीख है, जिसका इंतजार प्रेमियों का जोड़ा बेसब्री से करता है. इस दिन को कपल्स एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराने के लिए घूमने जाते है, सरप्राइज प्लान करते है और अपने दिल की बात रखते है. गाजियाबाद के कवि आर.पी शर्मा ने वैलेंटाइन डे पर एक कविता बनाई है. इस कविता को सुनने के बाद पता चलता है की सच्चा वैलेंटाइन क्या होता है और क्या अहमियत होती है प्यार की. आप भी सुनिए उनकी ये कविता….

मेरा वैलेंटाइन…वैलेंटाइन प्यार का एक दिन है या एक दिन का प्यारनौजवानों के लिए है प्यार का एक त्यौहारप्यार करने वाले कसमें खाते हैं हजारदिमाग पर चढ़कर बोलता है प्यार का खुमारएक रोज हम पर भी प्यार का भूत हुआ था सवारपिताजी ने अपने जूते से उतारा था बुखारपर हमने भी हार नहीं मानीबल्कि एक बात मन में ठानीकि अपना भी बनाएंगे एक वैलेंटाइनतब होगा चारों ओर फाइन ही फाइनइरादों में तो बड़ा दम था परपर चांस बड़ा कम थानए कपड़े पहन कर लगने लगा था कूलऊपर से खरीद लिए ढेरों फूलपहली लड़की ने फूल के बदले दी गालीदूसरी ने भी बेज्जती कर डालीतीसरी मुझको कह गई लोफरऔर चौथी को मैं लगा जोकरपांचवी बोली फूल दिया तो थप्पड़ मारूंगीछठी बोली भाग जा नहीं तो पुलिस बुला लूंगीऔर सातवीं ने तो गजब ही ढा दीयातुरंत फोन कर अपने बॉयफ्रेंड को बुला लियाबोली डार्लिंग यही है बदमाश लोफर गुंडातभी पीठ पर जोर का पड़ा उसके बॉयफ्रेंड का डंडादो घंटे रोया तब जाकर दर्द पड़ा ठंडासोचा फिर कभी नहीं उठाऊगा प्यार का झंडाकिसी ने दिखाया चांटा तो किसी ने बाटाबड़ी मुश्किल से मित्रों आधा दिन काटाढेरों फूल और मेहनत हो गई बेकारदेखा तो डलिया में फूल बचे थे केवल चारप्रण किया कि इन फूलों को तो नहीं करूंगा बेकारकम से कम इनको तो दिलाऊँगा इज्जत और प्यारफिर पहला फूल मैंने मंदिर में हनुमान जी को चढ़ायापुजारी ने इज्जत से माथे पर चन्दन लगायादूसरा फूल स्कूल से आती एक बच्ची को दियाबदले में उसका प्यार भरा थैंक्यू लियाबचे नोटों से मां का नया चश्मा खरीदा और खरीदी बहन की किताबजो खरीदना था उनका महीनों पुराना ख्वाबघर आकर बहन को किताबों के साथ दिया फूलउसकी नम आंखों ने उनको किया कबूलआखिरी फूल मैंने मां के चरणों को चढ़ायानया चश्मा मां की आंखों को लगायाउस दिन पहली बार मैंने खुशी से मां को रुलायामेरी प्यारी प्यारी मां ने मुझे अपने सीने से लगायाबोली तू धुंधला धुंधला दिखता था महीनों से अनेकअब तेरी छवि साफ दिखती है तू ही है सर्वश्रेष्ठफिर पिता के साथ भी सब कुछ लगने लगा था फाइन ही फाइनमेरा पूरा परिवार ही निकला मेरा सच्चा वैलेंटाइन …. मेरा सच्चा वैलेंटाइन….

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Love affair, Poem, UP news, Valentine Day Special, Valentine weekFIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 12:15 IST



Source link